नई दिल्ली। लगातार तीन दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रहे बढ़ोत्तरी पर विराम लगने से आम आदमी को राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं किया है। ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों में एक दिन छोड़कर बाकी 9 दिन में पेट्रोल 1.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ा और डीजल 9 दिन में 1.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 82.34 रुपये, 89.02 रुपये, 85.31 रुपये और 83.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम भी बढ़कर क्रमश: 72.42 रुपये, 78.79 रुपये, 77.84 रुपये और 75.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
चार महानगरों के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.62 रुपये, रांची में 81.75 रुपये, लखनऊ में 82.54 रुपये और पटना में 84.93 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की यदि बात करें तो नोएडा में डीजल 72.83 रुपये, रांची में 76.66 रुपये, लखनऊ में 72.75 रुपये और पटना में 77.80 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 90.34 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.37 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 90.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.37 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 90.38 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.41 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 90.10 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.17 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन –
पेट्रेल – 90.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.55 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved