img-fluid

मध्यप्रदेश में 100 रुपये के पार पहुंचा Petrol

February 14, 2021

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। रविवार को लगातार छठे दिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। इससे देश के लगभग सभी शहरों में कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। चीन (China) में ईंधन की मांग (Demand) में भारी इजाफा (Increase) होने के चलते क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों (Prices) में तेजी हो रही है।

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें आसमान छू रही हैं. वहीं मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. राजधानी भोपाल (Bhopal) में पावर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर (100 rupees 4 Paise per liter)  हो गई है. जबकि सामान्य पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. डीजल की कीमत भी 86 रुपये 84 पैसे हो गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सबसे अधिक दाम (Costliest) पर पेट्रोल बेचने वाला राज्य बन गया है.


बीते हफ्ते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 2.49% या 1.52 Dollar की उछाल के साथ 62.66 Dollar प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 2.54 फीसद या 1.48 डॉलर की तेजी के साथ 59.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि रविवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कहां पहुंच गए हैं।

रविवार को तेल कंपनियों ने लगातार छठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में आज पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 88.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है, मुंबई में भी पेट्रोल 95.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 90.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 90.96 रुपये प्रति लीटर है.

लोगों को उम्मीद है कि मध्य प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर इस बार के बजट (Budget) में कुछ राहत दे सकती है. प्रदेश सरकार अपना टैक्स (Tax) कुछ कम कर सकती है. क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से इसे कम करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है.

Share:

सुबह-सुबह ही कांग्रेसी किसानों के खेतों में वैलेंटाइन-डे मनाने जा पहुंचे

Sun Feb 14 , 2021
इन्दौर। कांग्रेसियों (Congressman) ने आज वैलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) अनूठे ढंग से मनाया और सुबह-सुबह ही राऊ और तेजाजी नगर बायपास पर अपने खेतों में काम कर रहे किसानों (farmer) के साथ उन्होने वैलेंटाइन-डे मनाया। किसानों को कांग्रेसियों ने गुलाब की कलियां भेंट की और अपने साथ लाए चाय-नाश्ता भी उनके साथ किया। किसान बिल ( […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved