• img-fluid

    बांग्लादेश में पेट्रोल-डीजल के दाम 51% बढ़े, लोगों का सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन

  • August 07, 2022

    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में महंगाई से त्रस्त जनता को सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है, बीती रात पेट्रोल-डीजल (Prtrol-Diesal) की कीमतों में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई, देश के इतिहास में फ्यूल के दाम में इसे सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है। पहले से ही महंगाई झेल रही जनता पर इस तरह दोहरी मार पड़ी है।

    नई कीमतों के अनुसार एक लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) हो गई है, जो 89 टका की पिछली दर से 51.7 प्रतिशत अधिक है, बांग्लादेश में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका है, यानी कि बीती रात से इसमें 44 टका या फिर 51.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


    बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय ने फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बयान जारी किया है, इसमें कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम में हुई वृद्धि के चलते यह फैसला हुआ है, कम दाम पर ईंधन बेचने की वजह से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPC) को फरवरी से जुलाई के बीच 8,014.51 टका का नुकसान हुआ है, मंत्रालय की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में फ्यूल की कीमत बढ़ने से भारत समेत कई देश पहले ही यह फैसला ले चुके हैं।

    बांग्लादेश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के प्रयासों के बीच विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (ADB) से 2 अरब डॉलर की मांग कर रहा है, बांग्लादेश की 416 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वर्षों से दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रही है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ती ऊर्जा और खाद्य कीमतों ने इसके आयात बिल और चालू खाते के घाटे को बढ़ा दिया है।

    Share:

    इस शहर में सबसे सस्ता बिक रहा पेट्रोल-डीजल, जानें प्रति लीटर का रेट

    Sun Aug 7 , 2022
    नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कई दिनों से क्रूड ऑयल (Crude Oil) 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) स्थिर रखे हैं. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved