img-fluid

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

June 01, 2021
नई दिल्‍ली। अंतररराष्‍ट्रीय बाजार (international market) में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार में भी दिखा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। इसके साथ ही मंगलवार को दोनों ईंधन क्रमश 27 पैसे और 23 पैसे प्रति लीटर महंगे हो गये हैं।  

इंडियन ऑयल की वेबसाइट (IOC) के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍न्‍ई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 94.49 रुपये, 100.72 रुपये, 95.99 रुपये और 94.50 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 85.38 रुपये, 92.69 रुपये, 90.12 रुपये और 88.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।



उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में उछाल जारी है। इस हफ्ते पहले कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 69.70 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 67.21 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था। वहीं, घरेलू बाजार में पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। 

 

Share:

आज से बैंकों के नियमों में हुआ बदलाव, जानिए क्‍या है नियम

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्ली। आज यानि एक जून से बैंकों में ग्राहकों के लिए कई प्रकार के नियमों में बदलाव (change in rules) किया गया है। अगर आप भी आज से चेक से पेमेंट करेंगे तो आपके लिए इस नियम को जानना बेहद जरूरी है। चेक पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन (Positive Pay Confirmation) जरूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved