• img-fluid

    फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिये दाम

  • December 03, 2020

    – डीजल की कीमत में 20 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे का इजाफा

    नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियां आम आदमी को राहत देने के मूड में नहीं लग रही है। इसीलिए लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी डीजल की कीमत में 20 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमत 17 पैसे तक बढ़ी हैं, जबकि डीजल की कीमत में 20 पैसे का इजाफा हुआ है।

    इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 82.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को भी डीजल की कीमत में 23 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि 20 नवंबर से आज तक 11 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल 1 रुपए 60 पैसा और डीजल 2 रुपए 38 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था।

    दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 82.66 रुपये, 84.19 रुपये, 89.33 रुपये और 85.60 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 72.84 रुपये, 76.41 रुपये, 79.22 रुपये और 78.06 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

    ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 90.24 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.42 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 90.83 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.99 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 90.42 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.59 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 90.49 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.68 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 90.80 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.96 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    77 नए कोरोना मरीज और आधा दर्जन क्षेत्रों में मिले

    Thu Dec 3 , 2020
    सुदामा नगर, विजय नगर से लेकर 211 क्षेत्रों में और बढ़ गए 579 मरीज इन्दौर। कोरोना संक्रमण शहर में कम नहीं नहीं हो रहा और 600 नए मरीज औसतन रोज ही मिल रहे हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में 211 और क्षेत्रों में 579 मरीज और बढ़ गए हैं, जिनमें से 77 मरीज तो आधा दर्जन क्षेत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved