• img-fluid

    दो दिन की स्थिरता के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

  • June 04, 2021

     

    नई दिल्ली। दो दिन की स्थिरता के बाद आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel)की कीमतों में क्रमश: 27 पैसे प्रति लीटर और 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 27 पैसे, 26 पैसे, 26 पैसे और 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं दूसरी ओर डीजल क्रमश: 28 पैसे, 30 पैसे, 28 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर महंगा किया गया है. 

    चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम
    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 94.76 रुपये, 100.98 रुपये, 94.76 रुपये और 96.23 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 85.66 रुपये, 92.99 रुपये, 88.51 रुपये और 90.38 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 105.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि वहां डीजल 98.63 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.


    रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
    ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

    Share:

    सोने- चांदी के भारी गिरावट, यहां जाने सर्राफा बाजार का हाल

    Fri Jun 4 , 2021
    मुंबई ।अमेरिका से आए मजबूत रोजगार के आंकड़ों की वजह से गुरुवार को सोना-चांदी (Gold- Silver) में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. अमेरिका में अनुमान से बेहतर नॉन फॉर्म रोजगार के आंकड़े और बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved