• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी नहीं हुआ बदलाव, जानिये दाम

  • January 30, 2021

    नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं डीजल की प्रति लीटर कीमत 76.48 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है।


    वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 92.86 रुपए है। कोलकाता यह 87.69 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 88.82 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की बात की जाए तो मुंबई में यह 83.30, चेन्नई में 81.71 रुपए और कोलकाता में 80.08 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

    इसके अलावा, नोएडा में पेट्रोल की कीमत 85.67 और डीजल की 76.93 रुपए है। रांची में पेट्रोल 84.80 और डीजल 80.91, बैंगलूरु में पेट्रोल 89.21 और डीजल तथा पटना में पेट्रोल 88.78 और डीजल 81.65 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

    आज महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

    दिल्ली – पेट्रोल 86.30 रुपये और डीजल 76.48 रुपये लीटर है।
    मुंबई-  पेट्रोल के दाम 92.86 रुपये और डीज़ल 83.30 रुपये लीटर है।
    कोलकाता- पेट्रोल 87.69 रुपये और डीज़ल 80.08 रुपये लीटर।
    चेन्नई- पेट्रोल 88.82 रुपये और डीज़ल के दाम 81.71 रुपये लीटर है।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

     

    भोपाल –

    पेट्रेल – 94.20 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.48 रुपये प्रति लीटर

     

    इंदौर –

    पेट्रेल – 94.27 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.57 रुपये प्रति लीटर

     

    ग्वालियर –

    पेट्रेल – 94.16 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.44 रुपये प्रति लीटर

     

    जबलपुर –

    पेट्रेल – 94.23 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.53 रुपये प्रति लीटर

     

    उज्जैन –

    पेट्रेल – 94.41 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.69 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    8 माह में हवा बंगला से राऊ होगा फोरलेन

    Sat Jan 30 , 2021
    साढ़े 5 किलोमीटर सडक़ 24 फीट चौड़ी होगी, फरवरी के पहले सप्ताह में काम होगा शुरू इन्दौर। उद्योग नगरी पीथमपुर में इंदौर से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। अब पीथमपुर जाना और ज्यादा आसान होने वाला है। हवा बंगला से राऊ को जोडऩे वाला कैट रोड अब फोरलेन होने वाला है। इसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved