डेस्क। पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है और डब्ल्यूटीआई का भाव 63 डॉलर के ऊपर चल रहा है।
तेल की मांग बढ़ने और उत्पादन में कटौती के चलते दाम में तेजी देखी जा रही है, जिससे आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव गुरुवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 90.93 रुपये, 91.12 रुपये, 97.34 रुपये और 92.90 रुपये प्रति लीटर बना रहा।
डीजल का भाव दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 81.32 रुपये, 84.20 रुपये, 88.44 रुपये और 86.31 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को बीते सत्र से 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 66.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि पिछले सत्र में 67 डॉलर प्रति बैरल तक उछला था। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 63.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
एंजेल ब्रोंकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि अमेरिका में ठंड पड़ने से तेल की खपत बढ़ गई है जबकि उत्पादन प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि दुनिया की अर्थव्यवस्था में रिकवरी के साथ आने वाले दिनों में तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद है जबकि उत्पादन में कटौती जारी है जिससे दाम को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल में जारी तेजी से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर जा सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved