• img-fluid

    फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये कितना हुआ इजाफा

  • February 09, 2021

    नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनियों की बेवसाइट के अनुसार मंगलवार को पेट्रोल और के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद दिल्ली एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87.34 हो गई है. वहीं डीजल 77.52 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.


    इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल के दाम 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद 93.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. तो डीजल के दाम 37 पैसे बढ़ने के बाद 84.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 89.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हैदराबाद में पेट्रोल 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.52 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 88.63 रुपए और डीजल 81.06 रुपए प्रति लीटर है.इससे पहले सोमवार को (8 फरवरी) देश में ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

    बता दें कि देश में हर रोज सुबह तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतोंऔर विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. ऐसे में हर रोज फ्यूल की कीमतें पता करना जरूरी हो जाता है.

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

     

    भोपाल –

    पेट्रेल – 95.21 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 85.52 रुपये प्रति लीटर

     

    इंदौर –

    पेट्रेल – 95.21 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 85.55 रुपये प्रति लीटर

     

    ग्वालियर –

    पेट्रेल – 95.18 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 85.49 रुपये प्रति लीटर

     

    जबलपुर –

    पेट्रेल – 95.23 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 85.56 रुपये प्रति लीटर

     

    उज्जैन –

    पेट्रेल – 95.58 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 85.87 रुपये प्रति लीटर

     

    Share:

    85 वार्डों में दावे-आपत्ति केन्द्र, 255 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

    Tue Feb 9 , 2021
    3647 मतदान केन्द्र जिले में… 26 लाख 68 हजार से अधिक मतदाता प्रारुप सूची में इंदौर। नगर निगम चुनाव के चलते मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। अब दावे-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची 3 मार्च को जारी की जाएगी। निगम सीमा में शामिल 85 वार्डों में प्रत्येक में दावे-आपत्ति केन्द्र बनाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved