• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, जानिए भाव

  • September 04, 2020

    नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव का फायदा घरेलू बाजार में दिखा है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, बीते 17 दिनों में पेट्रोल 1.65 रुपये महंगा हो चुका है।

    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के अनुसार देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04, और 83.57 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल की कीमत भी क्रमश: 73.40 रुपये, 79.94 रुपये, 78.71 रुपये और 76.90 रुपये प्रति लीटर है।

    इसके अलावा देश के अन्‍य शहर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 82.36 रुपये, रांची में 81.52 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये और पटना में 84.64 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत क्रमश: नोएडा में 73.72 रुपये, जबकि रांची में 77.61 रुपये, लखनऊ में 73.62 रुपये और पटना में 78.59 रुपये प्रति लीटर है।

     

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 89.75 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.09 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 89.77 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.13 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 89.72 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.07 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 89.80 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.62 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में कोरोना से और 30 मौतें, रिकार्ड 1672 नये मामले आए सामने

    Fri Sep 4 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1672 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 68 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1483 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved