• img-fluid

    जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल! भारत ने उठाया ये बड़ा कदम

  • December 02, 2023

    नई दिल्ली: देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections of 5 states) निपटने के बाद अब सबकी निगाहें 2024 के आम चुनाव (2024 general elections) पर लगी हैं. इस बीच बड़ी खबर ये है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol and diesel prices) नीचे आ सकती हैं. इसकी वजह भारत का करीब 3 साल बाद एक बड़ा कदम उठाना है, जिससे देश को कच्चा तेल सस्ता (crude oil cheap) मिलेगा. वैसे इस मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) डायरेक्ट डील की उम्मीद में है. दरअसल भारत की पेट्रोलियम रिफाइनरियों ने वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीद दोबारा शुरू कर दी है. वहीं चीन को भी इसका फायदा होने वाला है. वहां की अधिकतर कंपनियों ने मध्यस्थों की मदद से कच्चे तेल की खरीद शुरू की है. अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर लगाए प्रतिबंधों में ढील देने की वजह से ये मुमकिन हो पाया है.

    रॉयटर्स की खबर के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस संबंध में वेनेजुएला के साथ डायरेक्ट डील होने की उम्मीद है. इस संबंध में कंपनी के अधिकारी अगले हफ्ते वेनेजुएला की सरकारी कंपनी के अधिकारियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं. अभी कंपनी ने वेनेजुएला से कच्चे तेल के 3 टैंकर बुक किए हैं. ये दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में वहां से भारत के लिए रवाना होंगे.


    अमेरिका के 2019 में वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाने से पहले भी रिलायंस इंडस्ट्रीज और नयारा एनर्जी लिमिटेड नियमित तौर पर वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात करते थे. कमोडिटी मार्केट एनालिटिक्स फर्म Kapler के मुताबिक वेनेजुएला से कच्चा तेल आखिरी बार नवंबर 2020 में भारत पहुंचा था. भारत को कच्चा तेल निर्यात करने वाला वेनेजुएला पांचवा सबसे बड़ा देश हुआ करता था. उसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल भंडार है. इसलिए वहां से तेल आयात करना भारत को सस्ता पड़ता है. अमेरिका ने वेनेजुएला को जो राहत दी है, उसकी बदौलत वह अगले 6 महीने तक बेधड़क और बिना लिमिट कच्चा तेल निर्यात कर सकेगा.

    वेनेजुएला कच्चा तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन OPEC का सदस्य है. अब प्रतिबंध हटने की वजह से मार्केट में तेल की आपूर्ति बढ़ जाएगी, जिससे कीमतें नीचे आएंगी. इससे भारत की अन्य रिफाइनरी कंपनियों को भी सस्ता तेल मिलेगा और इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के तौर पर दिख सकता है. प्रतिबंध लगने से पहले भारत वेनेजुएला से 1.6 करोड़ टन कच्चा तेल आयात करता था. भारत अपनी जरूरत का 85% कच्चा तेल आयात करता है.

    Share:

    झारखंड के कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश कुमार भोक्ता सिविल कोर्ट में चपरासी की नौकरी करेंगे

    Sat Dec 2 , 2023
    रांची । झारखंड के कौशल विकास मंत्री (Jharkhand Skill Development Minister) सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) के पुत्र मुकेश कुमार भोक्ता (Son Mukesh Kumar Bhokta) सिविल कोर्ट में (In the Civil Court) चपरासी की नौकरी करेंगे (Will Work As A Peon) । उनका चयन उनके होम डिस्ट्रिक्ट चतरा सिविल कोर्ट में इस पद के लिए हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved