• img-fluid

    सोलह-सत्रह रुपए का अंतर रखकर रोज महंगी हो रही पेट्रोल और डीजल की धार

  • April 04, 2022

    • दो हफ्ते में 9 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल शतक की दहलीज पर

    भोपाल। पेट्रोल और डीजल की कीमतों हर दिन बढ़ रही हैं। आहिस्ता-आहिस्ता ईंधन की कीमतें महंगाई के नए आयाम छूने को आतुर हैं। दोनों ईंधन में सोलह-सत्रह रुपये का अंतर चल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जन जीवन पर खासा असर डाला है, लेकिन लोगों के पास एक आह निकालने के अलावा कोई चारा नहीं है। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल व डीजल के भाव में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया। सोमवार को पेट्रोल के दाम पिछले दिन के मुकाबले 44 पैसे बढ़कर 116.38 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए। वहीं डीजल भी 41 पैसे उछलकर 99.49 रुपए लीटर तक पहुंच गया। बीते 14 दिनों में बारहवीं बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए हैं। इस दौरान नौ बार पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। सोमवार को पेट्रोल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देते हुए 40 पैसे की बढ़ोतरी की। सोमवार सुबह छह बजे से यह बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए। तेल कंपनियों द्वारा की जा रही लगातार मूल्यवृद्धि के चलते दो हफ्ते में पेट्रोल नौ रुपये और डीजल 8.63 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इससे पहले तकरीबन साढ़े चार महीने तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे थे।
    हालांकि विगत 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे थे। तब तो नहीं, लेकिन उसके बारह दिन बाद पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी का जो सिलसिला जारी हुआ, उस पर अभी भी लगाम नहीं लगाई जा रही है। इससे उपभोक्ताओं का घरेलू बजट बिगड़ गया है। उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते पहले रसोई गैस के दाम भी 50 रुपए बढ़ा दिए गए थे। इससे भोपाल में रसोई गैस का एक सिलिंडर 955 रुपए में मिल रहा है।



    मूल्यवृद्धि से बाजार में भी महंगाई बढऩे लगी
    पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार मूल्यवृद्धि के चलते बाजार में भी महंगाई बढऩे लगी है। आटा, दाल, मसाले समेत तमाम चीजों के दाम 15-20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वहीं शहर में मैजिक वाहनों, आटो, सिटी बस का किराया भी बढ़ गया है। इसके अलावा प्राइवेट बस ओनर्स भी यात्री किराए में इजाफे की मांग एक बार फिर से करने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी का यह सिलसिला जारी रह सकता है। तेल कंपनियां मूल्यवृद्धि करते हुए अपने घाटे की भरपाई करने में जुटी हैं। लेकिन लगातार बढ़ती महंगाई के बोझ से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है।

    Share:

    10 अप्रैल तक बिजली बिल बांटने पर रोक

    Mon Apr 4 , 2022
    कोरोना काल के बिजली बिलों में छूट को समायोजित करने की कवायद भोपाल शहर में एक लाख 47 हजार विद्युत उपभोक्ताओं के माफ होंगे 112 करोड़ भोपाल। कोरोना काल के दौरान बिजलों बिलों में छूट देने के लिए सरकार ने बिल बांटने की प्रक्रिया को 10 अप्रैल तक रुकवा दिया है। इसके बाद बिजली कंपनियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved