भोपाल। पेट्रोल और डीजल की कीमतों हर दिन बढ़ रही हैं। आहिस्ता-आहिस्ता ईंधन की कीमतें महंगाई के नए आयाम छूने को आतुर हैं। दोनों ईंधन में सोलह-सत्रह रुपये का अंतर चल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जन जीवन पर खासा असर डाला है, लेकिन लोगों के पास एक आह निकालने के अलावा कोई चारा नहीं है। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल व डीजल के भाव में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया। सोमवार को पेट्रोल के दाम पिछले दिन के मुकाबले 44 पैसे बढ़कर 116.38 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए। वहीं डीजल भी 41 पैसे उछलकर 99.49 रुपए लीटर तक पहुंच गया। बीते 14 दिनों में बारहवीं बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए हैं। इस दौरान नौ बार पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। सोमवार को पेट्रोल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देते हुए 40 पैसे की बढ़ोतरी की। सोमवार सुबह छह बजे से यह बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए। तेल कंपनियों द्वारा की जा रही लगातार मूल्यवृद्धि के चलते दो हफ्ते में पेट्रोल नौ रुपये और डीजल 8.63 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इससे पहले तकरीबन साढ़े चार महीने तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे थे।
हालांकि विगत 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे थे। तब तो नहीं, लेकिन उसके बारह दिन बाद पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी का जो सिलसिला जारी हुआ, उस पर अभी भी लगाम नहीं लगाई जा रही है। इससे उपभोक्ताओं का घरेलू बजट बिगड़ गया है। उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते पहले रसोई गैस के दाम भी 50 रुपए बढ़ा दिए गए थे। इससे भोपाल में रसोई गैस का एक सिलिंडर 955 रुपए में मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved