• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के पार

  • June 06, 2021

     

    नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में आज फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. देशभर में पेट्रोल के दाम में 26-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 29-31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. रविवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के पार तो डीजल 86 रुपये प्रति लीटर के करीब हो गया है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपये और डीजल का 85.95 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी तो परेशान है ही साथ ही पेट्रोल पंप कर्मियों का भी कहना है कि रोज़ाना बढ़ते दामों की वजह से उनकी बिक्री में भी कमी आई है. 

    पेट्रोल के दाम

    • मुंबई – 101.25 रुपये प्रति लीटर
    • कोलकाता – 95.02 रुपये प्रति लीटर
    • चेन्‍नई – 96.47 रुपये प्रति लीटर
    • जयपुर – 101.59 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु – 98.20 रुपये प्रति लीटर


    डीजल के दाम

    • मुंबई – 93.30 रुपये प्रति लीटर
    • कोलकाता – 88.80 रुपये प्रति लीटर
    • चेन्‍नई – 90.66 रुपये प्रति लीटर
    • जयपुर – 94.81 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु – 91.12 रुपये प्रति लीटर

    रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव
    ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

    Share:

    Sputnik-V की तकनीक देने और उत्पादन बढ़ाने को तैयार है रूस

    Sun Jun 6 , 2021
    सेंट पीटर्सबर्ग। कोविड रोधी टीकों (anti covid vaccines) की मांग को पूरा करने के वास्ते भारतीय कंपनियों के रूसी निर्मित ‘स्पुतनिक-V’(Sputnik-V) टीके का उत्पादन करने की तैयारियों के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने कहा कि रूस(Russia) दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो टीका प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (Ready to transfer vaccine technology) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved