img-fluid

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, आज बढ़े 80 पैसे

March 23, 2022

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस का युद्ध (Ukraine-Russia war) आम आदमी को लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका (inflation shock) लगा है। देश में लगातार दूसरे पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में आज दूसरे दिन भी इजाफा हुआ है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का भाव 88.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।



बताया जारा है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 91.42 रुपये लीटर पर पहुंच गया। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.91 रुपये लीटर और डीजल का दाम 92.95 रुपये लीटर हो गया। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से दोनों ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली88.2797.01
मुंबई95.85111.67
कोलकाता91.42106.34
चेन्नई 92.95102.91

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 

बता दें कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 117.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 111.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

एमपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल में पेट्रोल 108.9 रुपए प्रति लीटर, डीजल 91.63 रुपए प्रति लीटर

इंदौर में पेट्रोल 108.22 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.61 रुपए प्रति लीटर

उज्जैन में पेट्रोल 108.50 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.07 रुपए प्रति लीटर

जबलपुर में पेट्रोल 108.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल 91.81 रुपए प्रति लीटर

Share:

राजस्थान : फि‍र सुर्खियों में आए विधायक संयम लोढ़ा, कहा- हम गांधी-नेहरू परिवार के ‘गुलाम’

Wed Mar 23 , 2022
जयपुर । राजस्थान विधानसभा बजट सत्र (rajasthan assembly budget session) में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के सलाहकार सिरोही विधायक संयम लोढ़ा (MLA Sanyam Lodha) एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. लोढ़ा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. विधानसभा सत्र में आज संयम लोढ़ा ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved