• img-fluid

    MP की इकलौती महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

  • July 21, 2024

    भोपाल: धार-महू लोकसभा से भाजपा सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) के खिलाफ जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका (Petition in Jabalpur High Court) लगाई गई है. उनके सामने चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल (Congress candidate Radheshyam Muvel) ने ये याचिका लगाई है. याचिका में निर्वाचन को चुनौती देते हुए इसे शून्य घोषित करने की मांग की गई है. कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है.

    मुवेल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने नामांकन फार्म के साथ दिए एफिडेविट में कुछ जानकारियां छिपाईं थीं और कुछ कॉलम रिक्त छोड़ दिए थे. 26 अप्रैल को कलेक्टर धार के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाई थी. नामांकन फार्म के साथ जो एफिडेविट गाया जाता है. उसमें कॉलम रिक्त नहीं छोड़ सकते हैं. झूठी जानकारी नहीं दे सकते. बीजेपी प्रत्याशी के मामले में ऐसा हुआ था, लेकिन कलेक्टर धार ने आपत्ति को खारिज कर दिया था. इसके बाद जबलपुर हाई कोर्ट में इलेक्शन पिटिशन दायर की गई. 19 जुलाई को जबलपुर हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है.


    सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा, ‘मेरे द्वारा सभी जानकारी सही रूप से दी गई है. ये उनकी हार की बौखलाहट है. यदि ऐसा होता तो मुझे उसी समय नोटिस मिल जाता है. मुझे 2 लाख से अधिक मतों से जीत मिली है. इलेक्शन पिटिशन के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी ने कोर्ट को बताया है कि बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने एफिडेविट के साथ नामांकन फॉर्म सबमिट किया है. इसमें पेज नंबर 6 पर अपनी आय बताना होती है. मंत्री ठाकुर ने 2018-19 में 38 हजार 671 रुपए आय बताई है जबकि सांसद का पेंशन-वेतनमान ही 1 लाख 90 हजार रुपए महीना होता है.

    राधेश्याम मुवेल ने बताया कि फार्म के साथ लोकसभा सचिवालय से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य होता है. सरकारी आवास से संबंधित पानी व अन्य बिल शामिल रहते हैं. ये भी बीजेपी प्रत्याशी की तरफ से नहीं लगाया गया है. फार्म में दिए कॉलम में परिवार की आय का ब्योरा भी देना आवश्यक होता है लेकिन मंत्री सावित्री ठाकुर के द्वारा जानकारी नहीं दी गई. इन ग्राउंड के आधार पर याचिका लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग कोर्ट से की है.

    Share:

    दौसा के रिंकू शर्मा को पेपर लीक मामले में 4 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंपा

    Sun Jul 21 , 2024
    दौसा । पेपर लीक मामले में (In Paper Leak case) दौसा के रिंकू शर्मा (Dausa’s Rinku Sharma) को 4 दिन के रिमांड पर (On 4-day Remand) एसओजी को सौंपा (Handed over to SOG) । बहुचर्चित पेपर लीक मामले में लंबे से समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी दौसा के रिंकू शर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved