• img-fluid

    मनरेगा में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर

  • November 15, 2022


    कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा में (In West Bengal Legislative Assembly) विपक्ष के नेता (Leader of the Opposition) शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में (In Calcutta High Court) एक जनहित याचिका दायर कर (Filed PIL) मनरेगा में (In MNREGA) कथित अनियमितताओं (Alleged Irregularities) की सीबीआई जांच की मांग की (Seeking CBI Inquiry) । याचिका में विपक्ष के नेता ने इस मामले में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) से ऑडिट कराने की भी मांग की।


    प्रधान न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस सप्ताह मामले की सुनवाई कर सकती है। जनहित याचिका (पीआईएल) में भाजपा नेता ने कथित तौर पर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए आंकड़ों में अनियमितताओं को उजागर किया है।

    अधिकारी ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए धन के साथ राज्य सरकार को भ्रष्ट आचरण में लिप्त होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। मैंने इस संबंध में विभिन्न मंत्रियों को कई पत्र लिखे हैं। मैंने यह भी बताया है कि मनरेगा के तहत धन को कैसे डायवर्ट किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले अनियमितताएं तेज हो गई हैं।

    अधिकारी ने 7 नवंबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर मनरेगा योजना की अनियमितताओंकी सीबीआई या समकक्ष केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच की मांग की गई थी। अब उन्होंने इसी मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

    Share:

    17 से 20 नवंबर तक बंद रहेगी दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा

    Tue Nov 15 , 2022
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में (In Darjeeling District of West Bengal) भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) नेपाल में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर (In view of the Upcoming General Elections In Nepal) 17 से 20 नवंबर तक (From November 17 to 20) बंद रहेगी (Will Remain Closed) । वर्तमान में दार्जिलिंग जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved