वाशिंगटन। अमेरिका के कोलंबस (America’s Columbus) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक 7 महीने की बच्ची पर उसके घर के तीन पालतू पिटबुल कुत्तों (Pet Pitbull Dogs) में से एक ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक बच्ची के ऊपर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था। उस परिवार के तीनों कुत्तों को फ्रैंकलिन काउंटी एनिमल कंट्रोल यूनिट द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जांच पूरी हो जाने के बाद उनके साथ क्या किया जाना है इसका फैसला किया जाएगा।
बच्ची की मां मैकेंजी कोपले ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “मैं शायद यह कभी नहीं समझ पाऊंगी कि ऐसा क्यों हुआ… क्योंकि तीनों पालतू कुत्ते हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहे और बच्ची के पैदा होने के बाद से उसके साथ ही रहते थे।” मैकेंजी ने कुत्तों के साथ एलिजा की तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह कुत्तों के साथ लिपटी हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से मैं काफी टूट गई हूं। क्योंकि यह वहीं कुत्ता था जो हर दिन मेरी बच्ची के साथ रहता था।
अधिकारी ने कहा कि मैं इस मामले पर ज्यादा नहीं बता सकता। क्योंकि हम में से जो भी वहां घटनास्थल पर पहुंचा वह ऐसे दुखी हुआ जैसे की वो हमारी ही बच्ची हो। क्योंकि हम में से लगभग सभी माता-पिता हैं और एक बच्ची को ऐसे खोने के दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकते।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved