img-fluid

पालतू कुत्ते ने 7 माह की बच्ची पर कर दिया हमला, दर्दनाक मौत

  • April 15, 2025

    वाशिंगटन। अमेरिका के कोलंबस (America’s Columbus) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक 7 महीने की बच्ची पर उसके घर के तीन पालतू पिटबुल कुत्तों (Pet Pitbull Dogs) में से एक ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक बच्ची के ऊपर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था। उस परिवार के तीनों कुत्तों को फ्रैंकलिन काउंटी एनिमल कंट्रोल यूनिट द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जांच पूरी हो जाने के बाद उनके साथ क्या किया जाना है इसका फैसला किया जाएगा।

    बच्ची की मां मैकेंजी कोपले ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “मैं शायद यह कभी नहीं समझ पाऊंगी कि ऐसा क्यों हुआ… क्योंकि तीनों पालतू कुत्ते हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहे और बच्ची के पैदा होने के बाद से उसके साथ ही रहते थे।” मैकेंजी ने कुत्तों के साथ एलिजा की तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह कुत्तों के साथ लिपटी हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से मैं काफी टूट गई हूं। क्योंकि यह वहीं कुत्ता था जो हर दिन मेरी बच्ची के साथ रहता था।



    एलिजा के पिता कैमरन टर्नर ने सोशल मीडिया पर अपना हाल बताते हुए कहा कि जीवन बहुत ही निर्मम है। मुझे नहीं समझ आ रहा उस नन्हीं सी जान के बिना कैसे जिंदा रहा जाए। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “यह घटना बहुत ही दिल दहलाने वाली है.. घटनास्थल को देखकर लगा कि यह घटना इतनी तेजी के साथ घटी की किसी को कुछ समझने का कुछ करने का मौका ही नहीं मिला.. यह एक बुरी दुर्घटना थी।

    अधिकारी ने कहा कि मैं इस मामले पर ज्यादा नहीं बता सकता। क्योंकि हम में से जो भी वहां घटनास्थल पर पहुंचा वह ऐसे दुखी हुआ जैसे की वो हमारी ही बच्ची हो। क्योंकि हम में से लगभग सभी माता-पिता हैं और एक बच्ची को ऐसे खोने के दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकते।

    Share:

    इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन का क्षेत्रफल 9336 वर्ग किलोमीटर तय

    Tue Apr 15 , 2025
    प्राधिकरण बोर्ड ने भी की पुष्टि नगर तथा ग्राम निवेश को भेजा प्रस्ताव कंसल्टेंट फर्म ने प्रारम्भिक रिपोर्ट की तैयार अब पांचों जिलों में मैपिंग और सर्वे का कार्य शुरू इंदौर। एक तरफ बहुप्रतिक्षित मास्टर प्लान (master plan) के प्रारुप प्रकाशन की सुगबुगाहट चल रही है, तो दूसरी तरफ इंदौर (Indore) मेट्रो पॉलिटन रीजन (Metropolitan […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved