खरगोन। मप्र में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan in MP) के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पेसा एक्ट के प्रावधानों को लागू करने का निर्णय लिया है। पेसा एक्ट से स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय अनुसूचित जनजातियों के लोगों की समिति को अधिकार दिए जाएंगे। जिससे ग्राम पंचायतों को सामुदायिक संसाधनों जैसे जमीन, खनिज संपदा, लघु वनोपज की सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार मिल जाएगा। यह बात केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते (Rural Development Minister Faggan Singh Kulaste) ने मंगलवार को भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के चिरिया व झिरन्या मंडलों में पार्टी प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। ढसलगांव की सभा में केंद्रीय मंत्री बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे, जहां वनवासी बंधुओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
भाजपा ने किया वनवासियों का भला
केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा भाजपा संगठन व सरकारें सदैव वनवासियों के उत्थान के लिए कार्यरत रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत राजस्व की भांति वनग्रामों के लोगों को भी अपने मकान, संपत्ति का अधिकार मिलेगा। श्री कुलस्ते ने कहा कि स्व. नंदू भैया ने क्षेत्र की जनता की खूब सेवा की है। नंदू भैया के असामयिक निधन से रिक्त हुई सीट पर उनके सहयोगी ज्ञानेश्वर पाटिल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। आप उन्हें अपना आशीर्वाद देकर संसद में भेजें ताकि केंद्र की योजनाओं का लाभ क्षेत्र को मिल सके।
पूर्व सरपंच के घर किया भोजन
केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने जामली तिनस्या पहुंचकर पूर्व सरपंच स्वर्गीय भंगीभाई के घर पर भोजन किया। उनके परिजन से भेंट कर उपस्थित ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री कुलस्ते ने किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, कृषि सुधार कानून पर चर्चा की। इससे पूर्व खरगोन भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह राठौर, पूर्व सांसद सुभाष पटेल सहित पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते का स्वागत किया।