– मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खातों में अंतरित किए 41 करोड़ 63 लाख 29 हजार रुपये
– 731 करोड़ की खालवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन और विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि 15 नवंबर से प्रदेश में पेसा एक्ट लागू (PESA Act implemented in the state) कर दिया जाएगा, जिससे हमारे जनजातीय भाई-बहनों को कई सुविधाएँ मिलेंगी। सामाजिक समरसता (social harmony) के साथ सामाजिक न्याय भी मिलेगा। तेंदूपत्ता संग्राहक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार देगी। अब तेंदूपत्ता के कुल लाभांश की 75 प्रतिशत राशि तेंदूपत्ता संग्राहकों में वितरित (75 percent amount distributed among the tendu leaves collectors) की जाएगी। खालवा में अगले शिक्षण-सत्र से महाविद्यालय खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को खण्डवा जिले के खालवा में लघु वनोपज सहकारी समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण सह जागरूकता एवं तेन्दूपत्ता लाभांश वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 786 करोड़ रुपये लागत के 43 कार्यों का भूमि-पूजन एवं 79 करोड़ 59 लाख रुपये लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही खण्डवा, नर्मदापुरम, बैतूल एवं उज्जैन वृत्त के कुल 10 वन मण्डल की 102 लघु वनोपज समितियों के 1 लाख 68 हजार 601 संग्राहकों के बैंक खाते में 41 करोड़ 63 लाख 29 हजार 75 रुपये हस्तांतरित किये।
चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगी विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
हितग्राही हुए लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने देवास के चंदर पुत्र सहादर, कश्मीर पुत्र हजारी खण्डवा, दयाराम पुत्र गुलाब बड़वाह, प्रेमदास पुत्र हरिराम नर्मदापुरम, राधेलाल यादव बैतूल को तेंदूपत्ता संग्रहण बोनस राशि के चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही उद्यम कृषि योजना, “एक जिला-एक उत्पाद”, आजीविका स्व-सहायता समूह, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, वन अधिकार पट्टा आदि योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने गांधी मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र सुनील पुत्र शोभाराम इस्के एवं जबलपुर मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा जानकी पुत्री कैलाश वास्कले को 50-50 हजार रुपये के चेक भेंट किया।
वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री चौहान से रू-ब-रू कराया। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 731 करोड़ रुपये की एनव्हीडीए खालवा उद्वहन सिंचाई योजना से जिले के 76 गाँवों के निवासियों की जमीन सिंचित होगी। इसमें इंदिरा सागर जलाशय हरसूद तहसील के ग्राम नंदगाँव से जल उद्वहन कर खालवा तहसील लाया जायेगा।
कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद डीडी उईके, विधायक देवेन्द्र वर्मा, राम दांगोरे, नारायण पटेल और संजय शाह सहित जन-प्रतिनिधि, संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved