img-fluid

कोरोना टेस्ट के बहाने महिला के गुप्तांग से स्वॅब लेनेवाले विकृत आरोपी को 10 साल की सजा

February 04, 2022

मुंबई । अमरावती (Amravati) के सेंशन कोर्ट (Sensation Court) ने कोरोना टेस्ट (Corona test) के बहाने महिला (woman)के गुप्तांग से स्वॅब (swab) लेनेवाले विकृत आरोपी को 10 साल की (Accused Sentenced 10 years) सजा सुनाई है। 29 जुलाई 2020 को अमरावती के बडनेरा ट्रॉमा केअर यूनिट (Badnera Trauma Care Unit) में यह घटना घटी थी जिसके बाद सभी राजनैतिक पार्टी और समाजसेवी संगठनों (political parties and social organizations) ने विकृत आरोपी को ज़्यादा से ज़्यादा सजा देने की मांग की थी।

कोरोना की पहली लहर में जहाँ पूरा महाराष्ट्र खौफ के साये में था तब बडनेरा के मोदी ट्रॉमा केअर सेंटर के 32 वर्षीय लैब टेक्नीशियन अल्केश देशमुख ने कोरोना जाँच करने आयी महिला को स्वॅब लेने के लिए लैब में बुलाया, कोरोना जांच के लिए स्वॅब नाक या फिर मुँह से लिया जाता है लेकिन इस विकृत लैब टेक्नीशियन ने महिला के गुप्तांग से स्वॅब लिया।


इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत अपने भाई से की और उसने इस बारे में जिला अस्पताल में पूछताछ की तब उसे बताया गया कि स्वॅब लेने का यह तरीका नहीं है तब जाकर महिला ने इसकी शिकायत बडनेरा पुलिस स्टेशन में की

इस मामलें की सुनवाई अमरावती सेशंस कोर्ट में पिछले डेढ़ साल से चल रही थी आखिरकार कोर्ट ने विकृत आरोपी अल्केश देशमुख को आईपीसी की धारा 376(ए) के तहत दोशी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई और 10 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Share:

ब्रिटेन: साठगांठ कर दवाओं को सात गुना महंगी बेच रही थी दवा कंपनियां, अब देना होगा 356 करोड़ का जुर्माना

Fri Feb 4 , 2022
लंदन। सिरदर्द, उलटी व चक्कर (Headache, vomiting and dizziness) आने पर मरीज को दी जाने वाली टेबलेट्स सात गुना महंगी बेचने (Tablets sell seven times more expensive) पर ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा व बाजार प्राधिकरण (UK Competition and Markets Authority) ने अलायंस फार्मा और सिनवेन (Alliance Pharma and Sinven) सहित विभिन्न कंपनियों पर 356 करोड़ रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved