• img-fluid

    पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्‍यादा हो रही पत्रकारों की मौत

  • August 21, 2020

    मेक्सिको सिटी । पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण से बड़ी संख्या में पत्रकारों की मौत हुई है। लातिन अमेरिका में मीडिया जगत से जुड़े लोगों की संक्रमण से मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा हैं। यह जानकारी पत्रकार संगठनों ने दी है, जो देश के आंकडों पर नजर रख रहे हैं। अन्य देशों की ही भांति यहां भी बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी, शिक्षक तथा अन्य लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। लेकिन जो आंकड़ें प्राप्त हुए हैं वे दिखाते हैं कि विश्व भर में संक्रमण से सबसे ज्यादा पत्रकारों की मौत यहां हुई है।

    ‘कॉलेज ऑफ जर्नलिस्ट ऑफ लीमा’ ने बताया कि हाल ही में कैथेलिक पादरी ने गिरजाघर में 22 पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए ऑनलाइन एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इन प्रत्रकारों में 19 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थे। वहीं, कॉलेज के डीन रिकार्डो बर्गोस रोजस ने कहा कि इनमें से कई फ्रीलांसर थे और कुछ पैन अमेरिकाना टेलीविजन, टीवी पेरू, एजेंसिया डी नोटिसिएज एंडिना, रेडियो एक्सिटोसा और अन्य के लिए काम करते थे।

    लीमा के संगठन ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ऑफ पेरू’ के महासचिव जुलियाना लाइनज़ ने कहा, ”पेरू में पत्रकारों के साथ जो कुछ हो रहा है वह काफी हद तक दिखाता है कि पेरू की जनता के साथ क्या हो रहा है।” एसोसिएशन के अनुसार पेरू में 16 मार्च से 17 अगस्त के बीच संक्रमण से कम से कम 82 पत्रकारों की मौत हो गई। इसमें से कई पत्रकारों की उम्र 65 वर्ष से अधिक थी। पेरू की आबादी करीब तीन करोड़ 30 लाख है और यहां संक्रमण से 26,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

    Share:

    जानिए किस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पुलिस ने की घंटों पूछताछ

    Fri Aug 21 , 2020
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पुलिस ने बुढाना स्थित उनके पैतृक घर में घंटों पूछताछ की। दरअसल, उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में बुधवार को मुजफ्फरनगर पुलिस नवाजुद्दीन के बुढाना स्थित घर पहुंची। पुलिस ने नवाज और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved