• img-fluid

    पर्थ टेस्टः ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

  • December 18, 2023

    पर्थ (Perth)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) ने पहले टेस्ट (first test.) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को 360 रन (Beat by 360 runs) से हराकर 3 मैचों की सीरीज (3-match series) में 1-0 की बढ़त (took 1-0 lead) बना ली। पर्थ टेस्ट में जीत के लिए मिले 450 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 15वीं टेस्ट हार है।


    ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में डेविड वार्नर के शतक (164) की मदद से 487 रन बनाए। पाकिस्तान से डेब्यू करने वाले आमेर जमाल ने उम्दा गेंदबाजी (6/111) विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन पर घोषित की। मेजबान टीम से उस्मान ख्वाजा (90) और मिचेल मार्श (63*) ने अर्धशतक लगाए। जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सस्ते में ही ढेर हो गई।

    टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले नाथन लियोन ने अपने 500 विकेट पूरे किए। लियोन से पहले सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) ये कारनामा कर चुके हैं। वह विश्व क्रिकेट के 8वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 500 विकेट अपने नाम किए हैं। मिचेल स्टार्क घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए है, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 289 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह और डेनिस लिली ने 231 विकेट लिए हैं। इसी तरह कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले 5वों ऑस्ट्रेलियाई है।

    पहली पारी में वार्नर अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से ख्वाजा (41) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। उम्दा लय में नजर आ रहे वार्नर ने 125 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 164 रन बनाकर आउट हुए।

    स्मिथ ने 31 और 45 के स्कोर किए। अपनी पहली पारी के दौरान स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट की 21 पारियों में 55.52 की उम्दा औसत के साथ 1,055 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। टेस्ट प्रारूप में इस टीम के विरुद्ध स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 165 रन रहा है।

    जमाल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू करते हुए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/111) करने वाली पाकिस्तानी बने है। पहला टेस्ट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड आरिफ बट्ट के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 1964 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट पर 89 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। जमाल के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर रहे किसी भी विदेशी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।

    Share:

    जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या पांच साल में बढ़कर 1.13 करोड़ हुई

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। जीएसटी के नियमों में सुधार (Reforms in GST rules) के कारण अप्रैल, 2023 तक पांच वर्षों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न (Goods and Services Tax (GST) Returns) दाखिल करने वालों की संख्या करीब 65 फीसदी उछलकर 1.13 करोड़ (number jumped by almost 65 percent to 1.13 crore) हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved