• img-fluid

    क्लर्क की वजह से इस शख्स ने जीत ली लॉटरी, अब हर साल मिलेंगे 19 लाख रुपये

  • October 30, 2021

    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के मिशिगन में एक क्लर्क (clerk) की वजह से बुजुर्ग (elderly) का जीवन हमेशा के लिए बदल गया. अब उन्हें आजीवन उस क्लर्क के एक सुझाव की वजह से 25 हजार डॉलर यानी की 18,74,127 रुपया मिलता रहेगा.

    मिशिगन के वृद्ध व्यक्ति जो कभी लॉटरी नहीं खेलते थे उन्होंने एक स्टोर पर क्लर्क के सुझाव पर एक टिकट खरीद लिया. उस टिकट ने उनकी किस्मत को बदल दिया. स्टोर क्लर्क के बताए टिकट से वो लॉटरी जीत गए और अब उन्हें आजीवन 25,000 डॉलर प्रति वर्ष मिलते रहेंगे.


    वेस्टलैंड के 69 वर्षीय ब्रूस जुडिकी ने मिशिगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह वेस्टलैंड में हंटर और वेन लिकर में क्लर्क से बात कर रहे थे, जब उसने उन्हें टिकट खरीदने का सुझाव दिया.

    उन्होंने कहा, “मैं पार्टी स्टोर में नियमित रूप से जाता हूं, लेकिन आमतौर पर लॉटरी गेम नहीं खेलता, मैं क्लर्क से बात कर रहा था, और उसने कहा, ‘यह तुम्हारा भाग्यशाली दिन है, ब्रूस! आपको इसे आज़माना चाहिए.’

    जुडिकी का टिकट 31 अगस्त, 06-15-27-36-37 को खींची गई पांच सफेद गेंदों से मेल खा रहा था जिसके बाद लॉटरी के तय नियमों के मुताबिक उन्हें आजीवन 25,000 डॉलर प्रति वर्ष का पुरस्कार मिला. खिलाड़ी ने कहा कि स्टोर के कर्मचारियों ने उसे उसकी जीत के बारे में बताया जिसे जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

    जुडिकी ने कहा, “अगले दिन, उन्होंने मुझे फोन किया और मुझे स्टोर पर अपना टिकट लाने के लिए कहा. पहले तो मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन जब मैं वहां गया, तो उन्होंने मुझे बताया कि वो लॉटरी के विजेता बन गए हैं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि वे मुझसे क्या कह रहे हैं, जुडिकी ने कहा कि पुरस्कार राशि का इस्तेमाल वो बिलों का भुगतान करने और परिवार की देखभाल करने के लिए करेंगे.

    Share:

    काली मिर्च में आसानी से की जा सकती है मिलावट, जानिए असली-नकली में फर्क

    Sat Oct 30 , 2021
    नई दिल्ली। बहुत से खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं, जिनमें आसानी से मिलावट (easily mixed) की जा सकती है, उन्हीं में से एक है काली मिर्च (black pepper)। जी हां, हाल ही में शोधकर्ताओं ने इस बात का खुलासा किया है कि काली मिर्च (black pepper) में आसानी से मिलावट (easily mixed) की जा सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved