उत्तर प्रदेश क्राइम देश

कानपुर में महिला का पर्स लूटने वाला निकला सपा नेता, देर रात मुठभेड़ में दबोचा

नई दिल्‍ली(New Delhi) । पति और बच्चों संग बाइक(bike with kids) से घर लौट रही महिला (Woman)से सीएसजेएमयू के सामने आठ जून को लूट के मामले(robbery cases) में बुधवार देर रात जवाहरपुरम में लुटेरों(Robbers in Jawaharpuram) के साथ पुलिस की मुठभेड़ (Police encounter)हो गई। इसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया। जिस लुटेरे के गोली लगी है वह कल्याणपुर के वार्ड 17 से सपा का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। गिरफ्तार के बाद एक फोटो वायरल हुई जिसमें लुटेरा एक पूर्व विधायक के साथ खड़ा है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान’ वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

सबिया का पर्स छीनकर भाग निकले

कल्याणपुर के आवास विकास तीन निवासी सज्जन खान उर्फ जीतू आठ जून को देर रात अपनी पत्नी साबिया और दो बेटियों के साथ बाबूपुरवा से लौट रहे थे। तभी सीएसजेएम विश्वविद्यालय के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मारकर सबिया का पर्स छीनकर भाग निकले थे। इस दौरान साबिया जमीन में गिरकर गंभीर घायल हो गई थीं। दोनों लुटेरे बगिया क्रॉसिंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। तलाश में जुटी पुलिस बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर जवाहरपुरम पहुंची। यहां लूट के इरादे से खड़े मुकेश और राजकुमार की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें मुकेश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि साथी राजकुमार को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस बारासिरोही सीएचसी ले गई।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि लुटेरे राजकुमार की निशानदेही पर विनायकपुर स्थित मुकेश के घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में महिला का लूटा हुआ पर्स बरामद कर लिया गया है। ऑपरेशन में 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपितों की पहचान की गई थी। घटना वाले दिन दोनों आरोपित गुरुदेव चौराहे पर खड़े थे। यहीं से दोनों ने परिवार का पीछा किया था।

लोगों को पहचान नहीं पा रही साबिया

हैलट में भर्ती साबिया की सेहत में कुछ सुधार हुआ है। पति सज्जन खान उर्फ जीतू ने बताया कि अब उन्हें हैलट इमरजेंसी की पहली मंजिल पर स्थित पीयूपी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। दिमाग पर चोट लगने के चलते उन्हें लोगों को पहचानने में दिक्कत हो रही है। बाईं आंख खोलने में अब भी दिक्कत है।

Share:

Next Post

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने खारिज की आतंकी आरिफ उर्फ ​​अशफाक की दया याचिका, लाल किले पर हमले का आरोप

Thu Jun 13 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu) ने पाकिस्तानी आतंकवादी(Pakistani terrorists) मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​अशफाक की दया याचिका खारिज(mercy petition rejected) कर दी है, जिसने दिल्ली के लाल किले(Delhi’s Red Fort) पर हमला(assault) किया था। आपको बता दें राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने कार्यकाल में दूसरी बार दया याचिका खारिज की है। सुप्रीम कोर्ट […]