img-fluid

न मेकअप ने साथ दिया, न ही अभिनय ने… बुजुर्ग बनकर कनाड़ा जा रहा युवक एयरपोर्ट पर पकड़ाया

June 20, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । बॉलीवुड की फिल्म(bollywood movie) चाची 420 में कमल हसन मेकअप की बदौलत पुरुष से महिला बने। उनके मेकअप और अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। कुछ इसी तर्ज पर एक युवा ने बुजुर्ग(young met old) बनकर कनाडा(Canada) जाने की कोशिश (Effort)की, मगर ना मेकअप ने साथ दिया और ना ही अभिनय अच्छा कर पाया।

दरअसल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीआईएसएफ ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो बुजुर्ग बनकर कनाडा जाने की कोशिश कर रहा था। उसकी वास्तविक उम्र 24 वर्ष है, लेकिन वह 67 वर्षीय बुजुर्ग बनकर आया था। खुद को बुजुर्ग दिखाने के लिए उसने न केवल बाल और दाढ़ी सफेद करवाए, बल्कि व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल कर रहा था।

त्वचा व आवाज युवाओं जैसी

सीआईएसएफ प्रवक्ता अपूर्व पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार शाम को उनकी टीम टर्मिनल-3 से सफर कर रहे यात्रियों पर नजर रख रही थी। इस दौरान उन्हें व्हीलचेयर पर जा रहे बुजुर्ग पर संदेह हुआ। पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना परिचय 67 वर्षीय रशविंदर सिंह के रूप में दिया। पासपोर्ट में उनका जन्म 10 फरवरी 1967 दर्ज था। यह शख्स सफेद दाढ़ी, बाल से बुजुर्ग लग रहा था, मगर उसकी त्वचा व आवाज युवाओं जैसी थी। जब उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें एक अन्य पासपोर्ट की कॉपी मिली जो 24 वर्षीय गुरु सेवक सिंह की थी। यह उसका असली पासपोर्ट था।

चकमा देने के लिए व्हीलचेयर का प्रयोग

सीआईएसएफ टीम की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात 10:50 बजे की उड़ान से कनाडा जाने वाला था। गहनता से जांच की तो पता चला कि शख्स बुजुर्ग नहीं युवा है। उसने अपने बाल और दाढ़ी सफेद करवा रखी है। खुद को बुजुर्ग दिखाने के लिए चश्मा भी लगा रखा है। चकमा देने के लिए वह व्हीलचेयर से जा रहा था।

Share:

सामान्य प्रशंसक समझकर ली थी सेल्फी.. शाहीद अफ्रीदी को देनी पड़ी सफाई

Thu Jun 20 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Former Captain Shahid Afridi) ने बुधवार को इजरायल समर्थक समूहों (Pro-Israel groups) का समर्थन करने के दावों को खारिज (Dismissal of claims) कर दिया और स्पष्ट किया कि जायोनी समूह के सदस्यों के साथ सेल्फी इसलिए ली गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved