img-fluid

डॉक्टर की में जिस पर हत्या करवाने का शक वह गुना से पकड़ाया शाम तक पुलिस इंदौर लाएगी

December 30, 2024

इन्दौर। राजेंद्र नगर इलाके के वीआईपी परस्पर नगर निवासी होम्योपैथी डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में पुलिस की टीम लगातार आरोपियों को पकडऩे में लगी हुई थी। पुलिस के शक के दायरे में उज्जैन का संतोष शर्मा आ रहा है। खबर है कि उसे गुना से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पुलिस की टीम इंदौर लेकर आ रही है। उससे पूछताछ में ही पूरे मामले का खुलासा होगा। उधर राजेंद्र नगर थाने में डॉक्टर की पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन हत्या से संबंधित जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर की पत्नी की उज्जैन निवासी संतोष से बातचीत होती रहती थी, लेकिन हत्या में पत्नी का हाथ है, यह अभी स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता है। अभी पुलिस हत्या में शामिल तीन शुटरों की भी तलाश में लगी हुई।


तीनों शूटर के जहां होने की जानकारी पुलिस को लग रही है। पुलिस की टीम वहां जैसे ही पहुंच रही है शूटर वहां से भाग रहे हैं। पूरे हत्याकांड में सुपारी देकर हत्या करवाने की शंका भी जाहिर की जा रही है। संतोष से पूछताछ के बाद कई सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना प्रभारी से लेकर एसपी और एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पुलिस अभी संदेहियों पर शंका जाहिर कर रही है। जैसे-जैसे संदेहियों से पूछताछ होगी, वैसे-वैसे हत्याकांड की जांच साफ होती जाएगी। संतोष शर्मा उज्जैन के नीलगंगा थाने के पास केशवनगर का रहने वाला है। कल इंदौर पुलिस उसकी तलाश में उसके घर पर भी गई थी, लेकिन वह नहीं मिला था, जिसके बाद उसके गुना से पकड़ाने की खबर उज्जैन पुलिस बता रही है।

Share:

10 साल के मस्टरकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Mon Dec 30 , 2024
इंदौर हाईकोर्ट के आदेशों को निरस्त कर फिर से सुनवाई के दिए निर्देश, आदिम जाति कल्याण विभाग के हजारों कर्मियों को मिलेगा लाभ इंदौर। दैनिक वेतन भोगी यानी मस्टरकर्मियों को अभी सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय से बड़ी राहत मिली है। निमाड़ महासंघ की पहल रंग लाई और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved