img-fluid

अजब-गजब : राजस्थान के एक शख्स ने बनाई ‘पैसे वाली कार’, सिक्कों से सजाया, देखें वीडियो

  • February 14, 2025

    जयपुर । मौजूदा वक्त में लोग सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (viral) होने के लिए अजब-गजब प्रयोग करते हैं। इसी कड़ी में एक कार मालिक ने अपने वाहन के साथ अनोखा प्रयोग किया है। इस कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शख्स ने कार (Car) को आगे से पीछे तक पूरी तरह से सिक्कों (Coins) से सजाया है। लोग इस ‘पैसे वाली कार’ को तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसका एक वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम पर ‘पैसे वाली कार’ के कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।

    इस कार को एक और दो रुपये के सिक्कों से सजाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस ‘पैसे वाली कार’ के डिजाइन को देखकर हैरान है। लोग सिक्कों के चिपकाने की मेहनत भी देखकर हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट ‘एक्सपेरिमेंट किंग’ पर इस कार का वीडियो किसी ने पोस्ट किया है। हालांकि, इस कार के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। वीडियो में कार को सुनसान जगह पर खड़ा देखा जा सकता है।


    इस कार का लुक लोगों को बार-बार इसे देखने को विवश कर रहा है। पोस्ट के मुताबिक, कार राजस्थान के किसी शख्स की बताई जा रही है। इसकी नंबर प्लेट राजस्थान की रजिस्टर्ड नजर आ रही है। कार को सजाने के लिए 1 और 2 रुपए के सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है। इन सिक्कों को कार के हर हिस्से पर इस कदर सावधानी से चिपकाया गया है। कार का कोई भी हिस्सा ऐसा नजर नहीं आ रहा है जहां सिक्के ना चिपकाए गए हों।

    कार के साइड मिरर पर भी सिक्के चिपके हुए नजर आ रहे हैं। कार का रंग सिक्कों के रंग यानी सिल्वर कलर हो गया है। आगे और पीछे की नंबर प्लेट से लेकर पूरी बॉडी पर केवल सिक्के ही नजर आ रहे हैं। कार का कोई हिस्सा सिक्कों से खाली नजर नहीं आ रहा है। लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे चिल्लर कार कहा तो दूसरे ने बुलेट प्रूफ नाम दे डाला। एक अन्य ने लिखा बिल्ड क्वालिटी बढ़ाएं। इस वायरल वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

    Share:

    चुनाव में हार के बाद सौरभ भारद्वाज को घर चलाने की चिंता, नया यूट्यूब चैनल किया लॉन्च

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली चुनाव (delhi elections)में ग्रेटर कैलाश सीट (Greater Kailash seat)हारने वाले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज (Former MLA Saurabh Bhardwaj)ने आज अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च(Youtube channel launch) किया है। उन्होंने हालांकि इसकी जानकारी एक दिन पहले ही अपने एक्स हैंडल पर दे दी थी। सौरभ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved