img-fluid

शख्स ने Flipkart से ऑर्डर किया 53 हजार का iPhone, डब्बे में निकला 5 रुपये का सामान

October 09, 2021

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. वैसे तो इस सेल के कई ऑफर्स के बारे में आपने सुना होगा लेकिन iPhones पर मिलने वाले ऑफर्स की काफी चर्चा की जा रही है. यूं तो फ्लिपकार्ट को एक विश्वसनीय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है लेकिन कभी-कभी ये भी मात खा जाता है. हाल ही में, एक यूजर ने काफी नाराजगी जताई है क्योंकि उसने इस सेल में एक iPhone 12 ऑर्डर किया था लेकिन उसके घर साबुन की बट्टी डिलीवर हुई है.

iPhone 12 की जगह मिली साबुन की बट्टी
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक सिमरनपाल सिंह नाम के एक यूजर के साथ हाल ही में यह मामला हुआ है. सिमरनपाल ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में 53 हजार रुपये का iPhone 12 ऑर्डर किया था लेकिन जब उन्हें डिलीवरी मिली तो उन्होंने देखा कि उस डिब्बे में एप्पल के फोन की जगह निरमा साबुन की दो बट्टियां पैक होकर आई थीं. GoAndroid नाम के एक पेज ने यूट्यूब पर इसकी वीडियो भी अपलोड की है.

यूजर ने किया यह काम
सिमरनपाल को जब बॉक्स खोलने पर साबुन मिला, तो उसने सबसे पहले डिलीवरी को कन्फर्म करने वाले ओटीपी की रिक्वेस्ट को मना कर दिया जिससे कंपनी के पास ऑर्डर की डिलीवरी के पेंडिंग होने की सूचना आ रही थी.

फ्लिपकार्ट की प्रतिक्रिया
कई दिनों की मशक्कत और डिलीवरी वाले से बातचीत के बाद ओपन बॉक्स डिलीवरी के ऑप्शन के कारण फ्लिपकार्ट ने अपनी गलती को माना और ऑर्डर को कैन्सल करके रीफन्ड को इनीशीएट किया. और फिर कुछ दिनों में रिफन्ड के पैसे यूजर के अकाउंट में आ गए.
आपको बता दें कि ऐसा हर बार तो नहीं होता है लेकिन यह भी मानकर नहीं चला जा सकता हकी ऐसा कभी नहीं होगा. साथ ही, सुरक्षित रहने के लिए आप को यह सुझाव जरूर दे सकते हैं कि किसी भी बड़े ऑर्डर को प्लेस करने से पहले ओपन बॉक्स डिलीवरी के ऑप्शन को चुनें ताकी आप डिलीवरी रिसीव करने से पहले चेक कर सकें.

Share:

Bank Holidays: आज से अगले 13 दिन बंद रहेंगे बैंक! घर से निकलने के पहले यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Sat Oct 9 , 2021
नई दिल्ली: अगर आप भी अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. अक्टूबर 2021 में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहार (Festive season) पड़ रहे हैं. इसी क्रम आज से अलग-अलग शहरों में कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays October) रहेंगे. ऐसे में अगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved