img-fluid

30 साल से एक ही लॉटरी टिकट खरीदता रहा यह शख्स, बना डेढ़ अरब का मालिक

August 27, 2021

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के मिशिगन (Michigan) में एक शख्स को अपनी किस्मत पर इस कदर भरोसा था कि वो हर बार एक ही नंबर के सेट के जरिए लॉटरी (lottery) खेलता था. आखिरकार एक दिन उसपर किस्मत मेहरबान हुई और वो शख्स एक झटके में अरबपति (billionaire) बन गया.

उस शख्स ने 18.41 मिलियन डॉलर का जैकपॉट जीत लिया. अगर भारतीय मुद्रा में बात करें तो वो शख्स अब 1,36,48,77,818 रुपये का मालिक बन गया है.


गुमनाम रहने वाले इस खिलाड़ी ने 31 जुलाई को 03-05-10-20-28-31 के सभी छह नंबरों का मिलान करके सबसे बड़ा पुरस्कार जीत लिया. उस शख्स ने प्रुडेनविले में फैमिली ई-जेड मार्ट से ये लकी लॉटरी टिकट खरीदा था.

खिलाड़ी ने लॉटरी अधिकारियों से कहा, “मैं 1991 से संख्याओं के इस सेट के साथ लॉटरी खेल रहा हूं और शायद ही कभी कोई ड्रॉ रहा हो. मैंने कई बार संख्याओं के एक नए सेट के साथ कोशिश करने के बारे में सोचा, लेकिन हर बार पुराने सेट के साथ ही खेलने का फैसला किया जिसने इस बार उन्हें अरबपति बना दिया.

उन्होंने आगे कहा, “रात में सोने से पहले मैंने अपने नंबर चेक किए. जब ​​मैंने संख्याओं के सेट को पहचाना, तो मैंने कम से कम एक दर्जन से अधिक बार अपना टिकट चेक किया और मैं चौंक गया!”

61 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पुरस्कार का दावा करने के लिए लॉटरी मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने अपनी जीत के बाद लगभग 11.7 मिलियन डॉलर के एकमुश्त नकद भुगतान का विकल्प चुना.

उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को अपने परिवार के साथ साझा करने, दान में देने और बाकी पैसों को बचत योजना में डालने के बारे में सोच रहे हैं.

उस अज्ञात अरबपित ने कहा, मैं अभी भी जीत के नशे में नहीं डूबा हूं.”मैं बहुत खुश हूं कि मैंने संख्याओं के इस सेट के साथ बने रहने का फैसला किया और आखिरकार मुझे इतनी बड़ी जीत मिली.”

Share:

शिवराज अच्छे कलाकार हैं, मुंबई चले जाएं, MP का नाम रोशन करेंगे: कमलनाथ

Fri Aug 27 , 2021
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष (MP Congress) और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अपने टारगेट पर लिया है. राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस कार्यालय पर अगस्त क्रांति यात्रा के समापन के मौके पर बोलते हुए कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved