डेस्क। न्यूजीलैंड में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। पैसे की लालच के लिए एक शख्स ने 24 घंटे के भीतर कोरोना की 10 बार वैक्सीन लगवा ली। फिलहाल उसकी सेहत सामान्य है, वहीं, विशेषज्ञों ने जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों ने बताया कि शख्स की जान जोखिम में है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। एक से अधिक टीका लेने के लिए व्यक्ति ने एक दिन में ही कई टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया।
मामले को लेकर गंभीरता से की जा रही जांच
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 वैक्सीन और टीकाकरण कार्यक्रम के समूह प्रबंधक एस्ट्रिड कोर्ननीफ ने बताया कि इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। इसको लेकर कई एजेंसियों को भी लगाया गया है।
हालांकि, उन्होंने बताया कि इस घटना की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है और ना ही शख्स की पहचान हुई है। वहीं, इस मामले को लेकर टीकाकरण सलाहकार केंद्र की चिकित्सा निदेशक और ऑकलैंड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर निक्की टर्नर ने कहा कि एक दिन में इतने सारे टीके लेने का कोई डेटा मौजूद नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved