उज्जैन। आगर रोड पर देवास गेट से कोयला फाटक तक कई जगह यात्री बसें सड़क पर ही खड़ी हो जाती हैं और यात्रियों को बैठाने लगती हैं जिससे ट्रैफिक जाम होता है। इस संबंध में कलेक्टर ने कड़े निर्देश जारी किए हैं और परिवहन अधिकारी को कहा है कि ऐसी बसों के परमिट जब्त किए जाएँ। उल्लेखनीय है कि देवास गेट बस स्टैंड के बाहर ही प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगा रहता है और यहाँ से रवाना होने के बाद चामुंडा चौराहा, चरक अस्पताल, कोयला फाटक तक बसों को रोक कर यात्री भरे जाते हैं।
सोमवार को बृहस्पति भवन में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ऐसी बसों के परमिट रद्द किए जाएं, इसके अलावा जिले में जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएँ हो रही हैं उन्हें चिन्हित किया जाए तथा कायथा में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के बाद वाहन निकालते हैं तो दुर्घटना होती है इसे भी चिन्हित किया जाए। इसी प्रकार जो ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा बिना पंजीयन के चल रहे हैं उन्हें 7 दिन में पंजीयन कराने को जाए और जो पंजीयन नहीं करवाते हैं उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाए। बैठक में एसपी शुक्ला, निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, डीएसपी ट्रैफिक एसपीएस राठौर मौजूद थे। घिनौदा तहसील खाचरौद में उज्जैन-जावरा मार्ग के ब्लेक स्पॉट के सुधार हेतु खाचरौद से घिनौदा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए भी कहा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved