• img-fluid

    इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड के लिए मिली 3 हजार पेड़ हटाने की अनुमति

  • November 24, 2024

    • कुछ पेड़ कटेंगे, तो कुछ होंगे ट्रांसप्लांट

    इन्दौर। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) को इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड के निर्माण में बाधक करीब 3000 पेड़ हटाने की अनुमति मिल गई है। इंदौर और उज्जैन जिलों से अनुमति ली गई है। इनमें से स्थिति देखकर कुछ पेड़ हाईवे के आसपास ट्रांसप्लांट किए जाएंगे, जबकि कुछ को काटना पड़ेगा।

    सिक्स लेन रोड के भूमिपूजन के बाद से ही बाधक पेड़ों को हटाने की अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। फिलहाल उज्जैन स्थित तपोभूमि के अलावा जहां-जहां साइट क्लियर है, वहां सडक़ निर्माण से पहले खुदाई का काम हो रहा है। अफसरों का कहना है कि अब फोर लेन रोड को सिक्स लेन में बदलने की दूसरी बड़ी बाधा बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर हटाने की है। उसके लिए भी कार्यवाही की जा रही है।


    इंदौर तरफ इसी महीने से शुरू होगा काम
    उज्जैन तरफ और मध्य भाग में टुकड़े-टुकड़े में कई जगह उपलब्ध खाली जमीन पर सिक्स लेन रोड का काम शुरू होने के बाद इस महीने इंदौर तरफ भी काम शुरू हो जाएगा। एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि 3000 पेड़ हटाने की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही उन्हें हटाने की कार्रवाई होगी। इससे काम के लिए जमीन उपलब्ध हो सकेगी।

    Share:

    इन्दौर : कूलर के गोदाम में भीषण आग, युवक जिंदा जला, मौत

    Sun Nov 24 , 2024
    लसूडिया मोरी इलाके में देर रात हुई घटना, बॉडी रिपेयरिंग का वर्कशॉप भी जला इन्दौर। देवास नाका स्थित लसूडिय़ामोरी मेंं देर रात एक कूलर के गोदाम में लगी भीषण आग के कारण वहां काम करने वाला एक कर्मचारी आग में झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आग से पास में एक वर्कशाप में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved