भोपाल। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर राजधानी के बाजारों को रात आठ की बजाय 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति देने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर शासन यह निर्णय ले, ताकि कोरोनाकाल में प्रभावित हुए कारोबार की भरपाई की जा सके। वर्तमान में रात आठ बजे तक बाजार खुले रखने के आदेश है।
नवरात्र, दशहरा एवं दीपावली को देखते हुए व्यापारियों ने यह मांग की है। हालांकि, रात नौ बजे तक बाजार खोलने के संकेत गृह मंत्री ने दिए हैं। समीक्षा के बाद 10 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जाएगी। गृह मंत्री से मुलाकात के बाद व्यापारियों ने कलेक्टर अविनाश लवानिया से भी चर्चा की और आवेदन पत्र सौंपा। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश केसवानी, अध्यक्ष सतीश गंगराडे, सचिव अजय देवनानी समेत अन्य व्यापारी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोसलानी को आवेदन सौंपकर शहर की मल्टीलेवल पार्किंग की चारपहिया वाहन मासिक पास दर 450 रुपये यथावत रखने की मांग भी की।
भोपाल व्यापारी महासंघ ने भी उठाई मांग
भोपाल व्यापारी महासंघ ने भी बाजार खोलने की समयावधि बढ़ाने की मांग उठाई है। महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए शासन-प्रशासन को यह निर्णय लेना चाहिए। इससे व्यापारी एवं ग्राहक दोनों को ही खरीद-बिक्री में सहूलियत होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved