मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने अनलाॅक प्रक्रिया के तहत कोरोना के कंटेनमेंट जोन (निषिद्ध क्षेत्र) के बाहर के पर्यटन स्थलों को खोलने की मंजूरी दी है। राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।
इस फैसले के बाद निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर के वाटर स्पोर्ट्स, नौकाविहार और मनोरंजन पार्क भी खोल दिए जाएंगे। इन स्थानों पर कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य किया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से महाराष्ट्र में वाटर स्पोर्ट्स, नौकाविहार तथा अन्य मनोरंजन पार्क मार्च से ही बंद कर दिए गए थे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चरणबद्ध तरीके से विभिन्न क्षेत्रों को अनलॉक करना शुरू किया है। इसी वजह से पहले, राज्य में होटल, उद्योग धंधे, शापिंग माल, थिएटर आदि खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved