• img-fluid

    टेंडरों के लिए लेना पड़ी आयोग से अनुमति

  • June 28, 2022


    साढ़े 6 करोड़ से टंकी निर्माण, यशवंत सागर से पानी लेने, वॉल्व बदलने, प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में जल प्रदाय सहित अन्य कार्यों की मिली मंजूरी
    इंदौर। प्राधिकरण (Authority) और निगम (Corporation) ने हालांकि चुनावी आचार संहिता (Electoral Code of Conduct) लगने से पहले विकास कार्यों के कई टेंडर (Tender) बुला लिए थे। मगर अभी नगर निगम (Municipal Corporation) ने जल प्रदाय सेवाओं से जुड़े कुछ आवश्यक टेंडरों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से विशेष अनुमति ली, जिसमें साढ़े 6 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास के तहत बने ताप्ती परिसर में पाइप लाइन बिछाने, यशवंत सागर )Yashwant SagarÑ से पानी लेने, वाल्वों को बदलने, छात्रावासों में नल कनेक्शन, टंकी निर्माण से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में पेयजल व्यवस्था के लिए वॉटर जार प्रदाय सहित अन्य कार्य शामिल हैं। आयोग ने भी अति आवश्यक सेवा के चलते इन कार्यों के लिए निगम को टेंडर बुलाने, खोलने की अनुमति दी है, जिसके चलते निगम ने इन कार्यों के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं।


    पंचायतों (Panchayats) के साथ नगरीय निकायों (Urban Bodies) के चुनावों की आचार संहिता लागू है, जो मतगणना (Counting of votes) के बाद समाप्त होगी। नगर निगम ने शहर की जलप्रदाय व्यवस्था के साथ ही निर्वाचन के दौरान भी जलापूर्ति से संबंधित लगभग 7 कार्यों के लिए आयोग से विशेष अनुमति मांगी। कलेक्टर व निगमायुक्त द्वारा नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग को इस संबंध में पिछले दिनों पत्र लिखा गया, जिसके आधार पर सहआयुक्त और पदेन प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से पत्र लिखकर अनुरोध किया कि पेयजल व्यवस्था को अनिवार्य रूप से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्यों की अनुमति प्रदान की जाए, जिसके चलते आयोग के सचिव राकेश सिंहने अति आवश्यक सेवाएं मानकर जल प्रदाय से जुड़े कार्यों के टेंडर बुलाने और खोलने की अनुमति दे दी। नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक विदुर नगर पानी की टंकी को भरने तथा पम्पिंग व्यवस्था से संबंधित कार्यों के लिए लगभगसाढ़े 63 लाख के टेंडर के अलावा शहर की डायरेक्ट सप्लाय स्थलों पर नए स्लूस वाल्व लगाए जाना है, जिस पर 12 लाख से अधिक खर्च होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत जो तापती परिसर बनाया गया है वहां पर 400 एमएम की पाइप लाइन बिछाने, जोडऩे टेस्टिंग सहित अन्य कार्यों के लिए 5 करोड़ 40 लाख के टेंडर बुलाए जा रहे हैं। इसी तरह यशवंत सागर (Yashwant Sagar) से बीएसएफ कैम्पस बुड़ानिया में 80 एमएम व्यास की जीआई पाइप लाइन और 90 एमएम व्यास की एचडीटीई पाइप लाइन के अलावा जल शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन खरीदने का भी टेंडर बुलाया जा रहा है, जिसकी अनुमानित राशि 3 लाख 58 हजार 800 रुपए आंकी गई है। इसी तरह आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत विभिन्न छात्रावासों में नल कनेक्शन और टंकी निर्माण के लिए भी बुलाए गए टेंडर खोले जाना है। 9 लाख 14 हजार रुपए से अधिक के ये काम हैं। इसके अलावा वॉटर जार प्रदाय के लिए वार्षिक दरों के निर्धारण का टेंडर भी खोला जाना है।

    Share:

    सिर्फ 4 दिन काम, नौकरी छोड़ते ही दो दिन में मिलेगा पूरा पैसा

    Tue Jun 28 , 2022
    नई दिल्ली। नया लेबर कोड (New labor code)  1 जुलाई से लागू हो जाएगा, जिसके तहत नौकरीपेशा (employed) लोगों के लिए कई नियम (law) बदल जाएंगे। सप्ताह में 4 दिन काम, 3 दिन छुट्टी तो मिलेगी ही, नौकरी छोडऩे पर मात्र 2 दिन के अंदर कर्मचारियों को पूरा पैसा भी मिल जाएगा। इतना ही नहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved