img-fluid

हेलिकॉप्टर की अनुमति भी सिंगल विंडो से, 14 टीमें रहेंगी मैदान में

October 11, 2023

हर विधानसभा में वीडियोग्राफी टीम भी तैनात, राजनीतिक दलों को भी आचार संहिता का पालन करने की दी सलाह, कंट्रोल रूम भी बनाया

इंदौर। आयोग (Election comision) द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही जहां राजनीतिक दलों (Political Party) ने मैदान पकड़ लिया, वहीं प्रशासनिक मशीनरी भी हरकत में आ गई। कल राजनीतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली गई, जिसमें चुनावी आचार संहिता का पालन करने की सलाह दी गई। साथ ही सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के साथ-साथ विभिन्न आयोजनों की अनुमतियां किस तरह दी जाएंगी उसकी भी जानकारी अधिकारियों ने दी।


आमसभा, रैली के अलावा हेलिकॉप्टर सहित अन्य वाहनों की अनुमति के लिए भी सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है और शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम भी 24 ही घंटे चालू रहेगा। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के साथ पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, निगमायुक्त हर्षिका सिंह व अन्य अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। शहरी क्षेत्र में 14 दल अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर, फ्लैक्स हटाने के लिए मैदान में उतारे गए हैं, तो सभी नगर परिषदों और ग्राम पंचायतवार भी एक-एक दल रहेंगे और प्रत्येक विधानसभा के लिए वीडियो टीम भी बना दी गई है। सी विजिल और सुविधा ऐप के साथ अन्य पोर्टल की जानकारी भी राजनीतिक दलों को दी गई। सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। राजनीतिक दलों के सदस्यों ने भी अपने कुछ सुझाव अधिकारियों को दिए हैं।

Share:

डेली कॉलेज में करोड़ों की वित्तीय अनियमितताओं पर मचा हल्ला

Wed Oct 11 , 2023
सालभर में 35 फीसदी बढ़े खर्चे पर उठे सवाल… बिजली, सुरक्षा, वार्षिक उत्सव सहित कानूनी व्यय में फूंके करोड़ों, घोटाले के आरोप इन्दौर।   शहर की दो अमीरों और रसूखदारों की संस्थाएं हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। यशवंत क्लब (Yashwant Club) के साथ डेली कॉलेज (Daily College) भी किसी ना किसी घटना के चलते सुर्खियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved