नागदा। यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली एवं रतलाम मंडल के इंदौर से आरंभ होने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोडऩे का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 2 टियर और एक एसी 3 टियर कोच , ट्रेन संख्या 19053/19054 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सूरत से 31.12.2021 से तथा मुजफ्फरपुर से 02.01.2022 से एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और दो एसी 3 टियर कोच, ट्रेन संख्या 19310/19309 इंदौर- गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच एवं एक एसी 3 टियर कोच, ट्रेन संख्या 19329/19330 इंदौर-उदयपुर केपिटल एक्सप्रेस में इंदौर से 27.12.2021 से तथा उदयपुर से 28.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच एवं एक एसी 3 टियर कोच, ट्रेन संख्या 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त सेकेंड क्लास चेयरकार कोच , ट्रेन संख्या 19339/19340 दाहोद- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त सेकेंड क्लास चेयरकार कोच, ट्रेन संख्या 19320/19319 इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस में इंदौर से 28.12.2021 से तथा वेरावल से 29.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर एवं एक एसी 3 टियर कोच, ट्रेन नंबर 19333/19334 इंदौर- बीकानेर एक्सप्रेस में इंदौर से 01.01.2022 से तथा बीकानेर से 02.01.2022 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर एवं एक एसी 3 टियर कि अतिरिक्त सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सुविधा के बाद रेलयात्रियों को कम्फर्म सीट मिलने कि सम्भावना बढ़ जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved