img-fluid

ओंकारेश्वर में होगी स्थाई पुलिस चौकी, नर्मदा में चलेगी डिजास्टर मैनेजमेंट बोट

December 17, 2022

– गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने की खण्डवा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ओंकारेश्वर में स्थाई पुलिस चौकी (Permanent police post at Omkareshwar) स्थापित होगी। नर्मदा नदी (Narmada River) में श्रद्धालुओं की आकस्मिक सहायता के लिये डिजास्टर मैनेजमेंट बोट (disaster management boat) भी चलेगी। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल-रूम खण्डवा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ओंकारेश्वर धाम को श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षित बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।


गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है, इसलिये कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में कोई कोर-कसर न रखी जाये। इसे बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाये। माफिया को पनपने की कोशिश से पहले ही कुचल दिया जाये। समीक्षा में अधिकारियों द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये किये जा रहे प्रयासों और अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। खण्डवा-इंदौर मार्ग पर ट्रेफिक मैनेजमेंट के लिये सभी आवश्यक प्रयास और कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।

ओेंकारेश्वर में सुरक्षा प्रबंध होंगे पुख्ता

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में स्थाई पुलिस चौकी स्थापित होगी। नर्मदा नदी में चलने वाली नावों में निश्चित संख्या में ही श्रद्धालुओं की सवारी सुनिश्चित होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये सभी सावधानियाँ बरतने को कहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने नर्मदा नदी में आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये डिजास्टर मैनेजमेंट बोट चलाने के भी निर्देश दिये।

नव-आरक्षकों से किया संवाद

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने शुक्रवार को खण्डवा में पदस्थ हुए नव-आरक्षकों से संवाद कर बधाई और शुभकामनाएँ दीं। जिले में 57 महिला एवं पुरुष नव-आरक्षकों की नवीन पद-स्थापना हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दौरे में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को जिले में पुलिस बल की कमी से अवगत कराया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र की खूबियां विश्व को बताने का अवसर है प्रवासी भारतीय सम्मेलन: शिवराज

Sat Dec 17 , 2022
– प्रवासी भारतीय सम्मेलन में राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी भी आएंगे इंदौर – मुख्यमंत्री ने की जनवरी माह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जनवरी माह (January month) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जहाँ 8 से 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved