• img-fluid

    दो जोड़ी रेलगाडिय़ों में लगाए स्थाई कोच

  • January 03, 2023

    • रीवा-बिलासपुर में थर्ड एसी एवं भोपाल-बिलासपुर में स्लीपर श्रेणी का कोच बढ़ाया

    जबलपुर। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी रेलगाडिय़ों में कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 01.01.2023 से गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनांक 02.01.2023 से 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का स्थाई रूप से कोच लगाए जा रहे हैं। इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के रीवा, सतना, मैहर, अमदरा एवं कटनी स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। कोच कंपोजीशन- वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 14 कोचों के साथ चलेगी।


    वहीं दिनांक 01.01.2023 से गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से दिनांक 03.01.2023 से 01 शयनयान श्रेणी का स्थाई रूप से कोच लगाए जा रहे हैं। इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के भोपाल, सलामतपुर, सांची, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबसौदा, कल्हार, मंडी बामौरा, बीना, खुरई, जरुआखेड़ा, इसरवारा, नरियावली, सागर, मकरोनिया, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, बांदकपुर, घटेरा, सगोनि, सलैया, बखलेटा, रीठी एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। कोच कंपोजीशन- शयनयान श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 04 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 11 कोचों के साथ चलेगी।

    Share:

    सफाई मित्रों का केन्ट विधायक अशोक रोहाणी ने किया सम्मान

    Tue Jan 3 , 2023
    100 से अधिक स्वच्छता मित्र हुए सम्मानित जबलपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान 2023 के अंतर्गत आज केंट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रानी अवंतीबाई वार्ड पार्षद सेवा केन्द्र एकता मार्केट में भव्य सम्मान समारोह के दौरान विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी एवं निगमाध्यक्ष रिंकुज विज के द्वारा 100 से अधिक सफाई मित्रों का शॉल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved