img-fluid

तेलंगाना में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म

June 19, 2021

  • कैबिनेट मीटिंग में ‘अनलॉक’ का फैसला

हैदराबाद: कोरोना (Coronavirus) के घटते मामलों को बीच अब राहत मिलना शुरू हो गई है. धीमे-धीमे लागू सख्त पाबंदियों में ढील जाने लगी है. इसी क्रम में दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में लॉकडाउन (Telangana Lockdown) पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है यानी अब तक लागू पाबंदियों में अब ढील जाएगी. यह फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया.
केंद्र ने किया आगाह
इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. केंद्र सरकार की तरफ से आगाह किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में कमी आने के बाद अनलॉक के तहत धीरे-धीरे बाजार और अन्य गतिविधियां खोली तो जा रही हैं, लेकिन अब भी किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए जिससे कोरोना का प्रसार फिर से बढ़ने लगे.
‘कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो’
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को पूरी मुस्तैदी के साथ लागू करने के साथ ही ट्रेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की सरकार की नीति को जिलास्तर पर मुस्तैदी से लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि ‘प्रतिबंध लगाने या कम करने का निर्णय जमीनी स्तर पर स्थिति के आकलन के आधार पर लिया जाना चाहिए.

Share:

इंदौर : तेजाब पिलाकर महिला को मौत के घाट उतारा, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप

Sat Jun 19 , 2021
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक विवाहित महिला को तेजाब पिलाकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाणगंगा थाना क्षेत्र की महिला की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 24 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने के बाद महिला की मौत हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved