• img-fluid

    Peris: आठ मंजिला इमारत में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 3 लोगों की मौत

  • April 08, 2024

    पेरिस (Paris)। फ्रांस (France) के शहर पेरिस (Paris) में एक आठ मंजिला अपार्टमेंट (eight storey apartment) में विस्फोट के बाद आग लगने से तीन लोगों (three people) की मौत हो गई। यह विस्फोट रविवार शाम को हुआ। हालांकि, विस्फोट के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।


    यह इमारत पेरिस के एरॉन्डिसमेंट (Arrondissement) में स्थित है। प्राथमिकी जांच के अनुसार, रू डी कैरोन की सातवीं मंजिल (7th floor of Rue de Caron) पर आग लगने से पहले एक विस्फोट हुआ। 11वें एरॉन्डिसमेंट के डिप्टी मेयर लुक लेबन ने कहा, “पड़ोसियों को समझ नहीं आया कि यह विस्फोट कैसे हुआ, क्योंकि इमारत में गैस है ही नहीं।”

    इस मामले की जांच आग या नुकसान पहुंचाने और जान से मारने के पहलु से भी की जा रही है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए राजधानी के दूसरे न्यायिक पुलिस जिले के जासूसों को नियुक्त किया गया है। विस्फोट के बाद आसपास के इमारतों में रहने वालों को घरों से बाहर निकाला गया। बाद में वे सुरक्षापूर्वक अपने घरों में वापस लौट आए। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

    बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में यह तीसरी बार है, जब फ्रांस की राजधानी में ऐसा विस्फोट हुआ है। इससे पहले 2019 में रू डी ट्रेविस में ऐसा विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल जून में 277 रू सेंट जैक्स में भी धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।

    Share:

    प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले- दक्षिण में BJP को मिलेगी बढ़त, ममता के गढ़ में भी लगेगी सेंध

    Mon Apr 8 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दावों को मानते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी दक्षिण और पूर्वी भारत (South and East India) में अपनी सीट एवं मत प्रतिशत में खासा इजाफा होगा। कर्नाटक को छोड़कर इन दो क्षेत्रों में पार्टी बहुत कमजोर है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved