img-fluid

महिलाओं में समय पर पीरियड्स न आना बन चुकी आम समस्या, अपनाएं ये घरेलू उपाय

  • February 27, 2025

    नई दिल्‍ली । गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल (lifestyle) के कारण महिलाओं (women) में समय पर पीरियड्स (periods) का ना आना एक आम समस्या बन चुकी है. आजकल के समय में हर दूसरी महिला को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. समय पर पीरियड्स ना आने का एक मुख्य कारण शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन है. महिलाओं के शरीर में हार्मोनल असंतुलन की वजह से अनियमित पीरियड्स, थायराइड, पीसीओएस, मूड स्विंग्स , डिप्रेशन आदि समस्याएं देखने को मिलती है.

    आपको बता दें कि महिलाओं में पीरियड्स का साइकिल आमतौर पर 22 से 28 दिनों का होता है. इससे ज्यादा समय तक अगर महिलाओं को पीरियड्स नहीं आते तो इसे हार्मोनल असंतुलन कहा जाता है. अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए बिना किसी देरी के डॉक्टर के पास जाएं. समय पर पीरियड्स लाने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिससे आपको कुछ मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में-


    समय पर पीरियड्स ना आने पर आप शतावरी का भी सेवन कर सकते हैं. महिलाओं के लिए शतावरी का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका सेवन करने से अनियमित पीरियड्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं किस तरह करें इसका सेवन-

    शतावरी के फायदे- शतावरी में बायो एक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं साथ ही इसमें फाइटोएस्ट्रोजन प्रभाव भी होते हैं. महिलाओं के शरीर में होने वाले हार्मोनल असंतुलन के लिए शतावरी काफी फायदेमंद साबित होती है. शतावरी का इस्तेमाल पीसीओएस और बांझपन के इलाज के लिए भी किया जाता है. ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को भी शतावरी पाउडर को शहद या दूध में मिक्स करके पीने से फायदे मिलते हैं.

    इसका सेवन करने से पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो सामान्य बना रहता है, पेट में दर्द और ऐंठन नहीं होती. इससे नींद में भी मदद मिलती है और थायराइड की समस्या दूर होती है.

    कैसे करें शतावरी का सेवन- शतावरी को दिन में 2 बार आधा-आधा चम्मच खाना सुरक्षित माना जाता है. अनियमित पीरियड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुनगुने पानी में शतावरी पाउडर को मिलाकर पीने से आपकी यह समस्या दूर हो सकती है.

    यह एक सामान्य जानकारी है इसका सेवन करते समय अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा शतावरी का सेवन करने से पहले भी डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Feb 27 , 2025
    27 फरवरी 2025 1. झुकी कमरे का बूढ़ा जहां ठहर जाए। वहीं पर भाषा रुके, सवाल उभर जाए। उत्तर. ……प्रशनवाचक चिह्न 2. हरी-हरी कोठी भारी, उजली-उजली धरती। लाल-लाल बिस्तर पर, काली मछली सोती। उत्तर. ……तरबूज 3. मांस नहीं, हड्डी नहीं, सिर्फ अंगुलियां मेरी। नाम बता भई कौन हूं मैं, जानें अक्ल मैं तेरी। उत्तर. …….दस्ताने
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved