इंदौर। शहर में लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को कुल जांच में से 9.64 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव निकले थे तो कल भी 9.29 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव निकले हैं। चिंता की बात यह है कि कोरोना का संक्रमण अब नए इलाकों में पैर पसार रहा है, जिसे रोकने की जरूरत है।
जुलाई माह में कुल जांच में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 से 6 प्रतिशत के आसपास आ रहा था। बीच-बीच में इसमें वृद्धि भी हुई, लेकिन साढ़े 7 प्रतिशत से ज्यादा मरीज अभी तक नहीं आए थे। जुलाई माह में कुल जांच में से सर्वाधिक 7.72 प्रतिशत मरीज निकले थे। शुक्रवार को 1587 जांचें हुईं और इनमें 9.64 प्रतिशत यानी 153 मरीज पाए गए। कल के आंकड़े भी 9.29 प्रतिशत तक पहुंच गए और 1603 जांच में से 149 मरीज पॉजिटिव आए हैं।
मौत का आंकड़ा स्थिर, पांच दिनों में हर दिन सिर्फ एक मौत
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के दौरान एक राहतभरी खबर है कि इन 25 दिनों में मात्र 18 मौतें ही हुई हैं। पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन एक ही मौत हो रही है। वहीं इसी माह अप्रैल माह की 42 मौतों की भी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है, यानी अप्रैल में मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा।
जुलाई की शुरुआत में जरूर मौतों का आंकड़ा ज्यादा था, लेकिन बाद में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसमें अप्रैल माह में होने वाली मौतों के आंकड़े भी जोड़े जा रहे हैं, जिससें संख्या ज्यादा दिख रही है। इसके बाद 5 जुलाई से ही अप्रैल माह में हुई मौतें और इस माह की मौतों की जानकारी अलग-अलग दी गई, जिसमें मालूम पड़ा कि जुलाई में मौतों का आंकड़ा घट रहा है। 5 जुलाई से कुछ दिनों में मौतों का आंकड़ा जीरो रहा तो कुछ दिनों में 1 से 2 तक पहुंच गया। 14 जुलाई को 3 मौतें हुई थीं। इसके बाद अब पिछले पांच दिनों से सिर्फ एक ही मौत हो रही है। यानी कोरोना से मरीजों की मौत पर काबू पा लिया गया है और मरीजों का इलाज सफल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved