• img-fluid

    प्रति व्यक्ति GDP पहली बार दो लाख रुपये के पार, DBT के उपयोग से सही लोगों तक पहुंचा पैसा

  • March 05, 2024

    नई दिल्ली। सभी नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिये सही लोगों तक रकम पहुंचने से पहली बार प्रति व्यक्ति जीडीपी दो लाख रुपये पार हो गई है। एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार, जीडीपी की मौजूदा कीमतों पर चालू वित्त वर्ष में यह आय 2.11 लाख रुपये हो गई है। एक दशक में सालाना आधार पर 8.9 फीसदी चक्रवृद्धि दर से बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2011-12 में यह 72,000 रुपये थी।

    रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-21 में सकल बचत दर 30.2 फीसदी रही है। चालू वित्त वर्ष में 32.3 फीसदी तक जाने की उम्मीद है। यह 2013-14 के बाद सबसे ज्यादा है। घरेलू वित्तीय बचत 2020-21 में 11 फीसदी से मामूली बढ़कर 2022-23 में 15.4 फीसदी रही है। भौतिक संपत्तियों में बचत की दर इसी दौरान 10.8 फीसदी से बढ़कर 12.9 फीसदी पर पहुंच गई है। इसी दौरान निवेश 28.2 फीसदी से बढ़कर 33.7% रहने का अनुमान है।


    एसबीआई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के अंत में देश की अर्थव्यवस्था चार लाख करोड़ डॉलर को पार कर जाएगी। वित्त वर्ष 2027 में पांच लाख करोड़ डॉलर के साथ तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। उस समय 31,429 अरब डॉलर के साथ अमेरिका पहले क्रम पर, 22,291 अरब डॉलर के साथ चीन दूसरे और 5,427 अरब डॉलर के साथ भारत तीसरे क्रम पर होगा। वैश्विक जीडीपी में अमेरिका का हिस्सा 24.7 फीसदी, चीन का 17.5 फीसदी और भारत का 4.3 फीसदी हिस्सा होगा।

    जी-20 में सबसे ज्यादा रहेगी विकास दर
    रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच देश की विकास दर 6.8 फीसदी रहेगी। पहले यह अनुमान 6.1 फीसदी था। यह जी-20 में सबसे ज्यादा विकास दर होगी। सरकार की ओर से भारी खर्च और मजबूत विनिर्माण गतिविधियों से अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी। तीसरी तिमाही में तमाम अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए विकास दर 8.4 फीसदी रही थी।

    Share:

    चींटियों से परेशान किसान ने तुड़वा दिया अपना घर, अब मदद की गुहार

    Tue Mar 5 , 2024
    जबलपुर (Jabalpur)। दुनिया के सबसे छोटी जीवों में से एक चींटी, हाथी (ant, elephant) जैसे विशाल जीव को मार सकती है. यह बात तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन चींटी किसी का घर भी उजाड़ सकती है. यह सुनकर सभी को हैरानी होगी. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved