रीवा, शिवम तिवारी। मऊगंज सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। किंतु पीएचई विभाग के एसडीओ जिले में बैठकर जल जीवन मिशन का काम देख रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुसार, समय पर पानी पहुंचाना विभाग का दायित्व था किंतु जब भीषण जल संकट से क्षेत्र की आम जनता व्याकुल है एक एक बूंद के पानी के लिए परेशानी का सामना कर रही है। तब विभागीय उदासीनता देखने को मिल रही है क्षेत्र में सैकड़ों खराब हैंडपंपों की शिकायत मिल रही है।
नवनिर्मित पानी की टंकियां कई महीनों से अधूरी पड़ी है और ठेकेदार क्षेत्र से गायब है इस स्थिति में जनता को समय पर पानी दिलाने जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी अभय राज साकेत समाजसेवी सत्य प्रकाश मिश्रा पीएचई विभाग के कार्यालय पहुंचे जहां क्षेत्र की समस्या कार्यालय को अवगत कराया गया और कहा गया कि समय पर कार्य पूरा करके क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था बनाएं अन्यथा उस स्थिति में जनता के सहयोग से जिला कलेक्टर का घेराव कर पानी की व्यवस्था करने की मांग की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved