img-fluid

जनप्रतिनिधि के रूप में 20 साल पूरे होने पर शाह ने मोदी को दी बधाई

October 07, 2020

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके विचारों, दूरदृष्टि व करिश्माई व्यक्तित्व से प्रेरित हर भारतवासी आज भारत को पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए अग्रसर है।

शाह ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा ‘गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी प्रदेश में विकास की क्रांति लाए और अब प्रधानमंत्री के रूप में विभिन्न ऐतिहासिक योजनाओं व कार्यों से करोड़ों गरीब, किसान, महिला व समाज के वंचित वर्ग को सशक्त कर उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।’

उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा ‘अगर कोई सही मायने में 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को समझ सकता है तो वह नरेन्द्र मोदी हैं। अपनी दूरदर्शी सोच से वह ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त, आधुनिक व आत्मनिर्भर हो। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके 20वें वर्ष पर उन्हें हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ।’

गृह मंत्री ने कहा ‘ नरेन्द्र मोदी के विचारों, दूरदृष्टि व करिश्माई व्यक्तित्व से प्रेरित हर भारतवासी आज भारत को पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए अग्रसर है। उनके असाधारण नेतृत्व व मार्गदर्शन में राष्ट्रकल्याण के प्रति काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।’

उल्लेखनीय है कि मोदी ने सात अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब से वह लगातार हर बार पिछली जीत से बड़ी जीत हासिल कर लोकप्रियता के पद पर आगे बढ़ रहे हैं।

Share:

पति की बचकाना हरकतों से पत्नी हुई परेशान

Wed Oct 7 , 2020
करता था अलग-अलग नंबरों से गंदे मैसेज, फिर पूछता था किसने किए वन स्टॉप सेंटर से मिली दोनों को समझाइश, दोनों ने किया साथ जीवन व्यतित करने का फैसला इंदौर। शादी के कुछ सालों बाद पति की बचकाना हरकतों ने पत्नी को परेशान कर दिया था। वह पत्नी को परेशान करने के लिए अलग-अलग नंबरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved