img-fluid

पानी न मिलने से टूटता जा रहा लोगों के सब्र का बांध

July 06, 2021

  • आधे शहर में पानी के लिए मचा हाहाकार
  • सुबह से बाल्टी डिब्बे लेकर पानी ढ़ोने में लगे लोग

जबलपुर। ललपुर जलशोधन संयंत्र की राइजिंग मेनलाइन में बार-बार आ रहे लीकेज के कारण आधे शहर को पानी नहीं मिल पा रहा है। कल शाम को भी लोग पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी की सप्लाई नही हो पाई है। वहीं आज सुबह भी नलों में पानी न आने से लोगों का सब्र टूटता जा रहा है। ललपुर जलशोधन संयंत्र की राइजिंग मेनलाइन को मिलाने का काम तो पूरा हो गया लेकिन 42 एमएलडी की लाइन में बार-बार हो रहे लीकेज के कारण आज मंगलवार की सुबह भी लोगों को आंशिक रूप से पानी नही मिल पाया है। शहर की आधी आबादी डिब्बा, बाल्टी लिए पानी की तलाश में दर-दर भटकते दिख नजर आए बताया जा रहा है कि 42 एमएलडी प्लांट से टंकिया भरने जैसे ही सप्लाई शुरू की गई वैसे ही जाइंट उखड़ गया। रात तक काम चला और किसी तरह जाइंट को सुधारा गया। इसके बाद फिर से जैसे ही सप्लाई शुरू हुआ जाइंट के कुछ पहले एक और लीक हो गया और सप्लाई बंद करनी पड़ी। इसी वजह से शहर को शाम को पानी नहीं मिल पाया।

इनमें नहीं हो पाई सप्लाई
ये टंकियां नही भर पाई 42 एमएलडी प्लांट से हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउन हाल, बादशा हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम, फूटाताल, नयागांव की टंकियां नहीं भरी जा सकी है।

इन टंकियों से हुई आंशिक जलापूर्ति
55 एमएलडी प्लांट से ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एसबीआई कॉलोनी, सिविल लाइन, सिद्धबाबा, दंगल मैदान, मदार छल्ला, बेलबाग, भोला नगर, करिया पाथर, कंटगा, चांदमारी तलैया, कुलीहिल टैंक से आशिंक जलापूर्ति की गई।

Share:

दुर्ग में ATM में उंगली डाल रुपये चुराने वाले आरोपी एमपी और राजस्थान से हुए गिरफ्तार

Tue Jul 6 , 2021
दुर्ग. छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला पुलिस ने एटीएम से बेहद ही चालाकी से चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफतार करने में सफलता का दावा किया है. पकडे़ गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश से गिरफतार किया है. इन दानों ही आरोपियों ने मिलकर भिलाई के आईडीबीआई और दुर्ग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved