• img-fluid

    टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन नहीं होने से लोगों का फूटा आक्रोश, तोड़े गए बैरिकेड्स

  • July 09, 2021

    भुवनेश्वर। देश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए टीका ही एकमात्र बचाव है। देशभर में महामारी रोकने के लिए टीकाकरण अभियान लगातार जारी है, लेकिन कुछ राज्य आज भी वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं। वैक्सीन कमी के चलते यह अभियान धीमी पड़ रहा है।
    ओडिशा में तो टीकों की कमी के चलते कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं। ओडिशा के गंजम में एक टीकाकरण केंद्र वैक्सीन नहीं मिलने से भारी भीड़ ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। वैक्सीनेशन सेंटर पर नाराज लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए। बता दें कि ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है, लेकिन पर्याप्त मात्रा टीका उपलब्ध नहीं होने से बड़ी आबादी वैक्सीनेशन से वंचित है।

    एक ही केंद्र पर अचानक जुट गई भीड़
    समाचार एजेंसी एएनआई ने ओडिशा के गंजम में टीकाकरण केंद्र का वीडियो जारी किया है। इसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। यहां लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं और न मास्क लगाए हुए। भीड़ इस कदर बेकाबू हो रही है कि प्रशासन को नियंत्रित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। नाराज लोगों ने इस केंद्र पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। हालांकि, कुछ देर बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। बताया जा रहा है कि एक ही केंद्र पर लोग अचानक से पहुंच गए, जिससे टीके का स्टॉक कम हो गया।

    वैक्सीन कमी के कारण लोग हो रहे हिंसक
    मेडिकल अधिकारी आदित्य प्रसाद साहू ने कहा, “टीके पर्याप्त नहीं हैं। लोग वैक्सीन की कमी के चलते हिंसक हो रहे हैं, बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश से भी लोग यहां आ रहे हैं। हमें और अधिक टीकाकरण केंद्रों की आवश्यकता है। सरकार से इसके लिए अनुरोध किया है।

    Share:

    भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश के बाद ढहा, 50 गांव सड़कों से कटे

    Fri Jul 9 , 2021
    देहरादून. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में एक बार फिर रास्ते बंद हो जाने की बड़ी खबर आई है. इस बार 48 मीटर लंबा कॉंक्रीट का एक ब्रिज ढह जाने के चलते दरमा, व्यास और चौदस घाटियों का संपर्क सीमांत ज़िलों से कट गया है. भारी बारिश के कारण चीन और नेपाल के साथ जुड़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved