भुवनेश्वर। देश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए टीका ही एकमात्र बचाव है। देशभर में महामारी रोकने के लिए टीकाकरण अभियान लगातार जारी है, लेकिन कुछ राज्य आज भी वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं। वैक्सीन कमी के चलते यह अभियान धीमी पड़ रहा है।
ओडिशा में तो टीकों की कमी के चलते कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं। ओडिशा के गंजम में एक टीकाकरण केंद्र वैक्सीन नहीं मिलने से भारी भीड़ ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। वैक्सीनेशन सेंटर पर नाराज लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए। बता दें कि ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है, लेकिन पर्याप्त मात्रा टीका उपलब्ध नहीं होने से बड़ी आबादी वैक्सीनेशन से वंचित है।
एक ही केंद्र पर अचानक जुट गई भीड़
समाचार एजेंसी एएनआई ने ओडिशा के गंजम में टीकाकरण केंद्र का वीडियो जारी किया है। इसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। यहां लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं और न मास्क लगाए हुए। भीड़ इस कदर बेकाबू हो रही है कि प्रशासन को नियंत्रित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। नाराज लोगों ने इस केंद्र पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। हालांकि, कुछ देर बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। बताया जा रहा है कि एक ही केंद्र पर लोग अचानक से पहुंच गए, जिससे टीके का स्टॉक कम हो गया।
#WATCH | People in long queues lose calm, break barricacdes outside a vaccination centre in Ganjam, Odisha. “We’ve been here since morning. It’s crowded, people from Andhra Pradesh also coming here; request govt to arrange more vaccination centres,” said Sudhanshu (08.07) pic.twitter.com/2uj8kGUGFy
— ANI (@ANI) July 9, 2021
वैक्सीन कमी के कारण लोग हो रहे हिंसक
मेडिकल अधिकारी आदित्य प्रसाद साहू ने कहा, “टीके पर्याप्त नहीं हैं। लोग वैक्सीन की कमी के चलते हिंसक हो रहे हैं, बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश से भी लोग यहां आ रहे हैं। हमें और अधिक टीकाकरण केंद्रों की आवश्यकता है। सरकार से इसके लिए अनुरोध किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved