सुल्तानपुर। यदि कुछ समय पहले आपको लखनऊ से सुल्तानपुर होते हुए वाराणसी की यात्रा करनी होती तो यह यात्रा आपको ज्यादा पसंद न आती। सड़कों पर गड्ढे और जाम आपकी यात्रा की परेशानी को कई गुना बढ़ा देते। लेकिन आज आप इसी मार्ग से यात्रा करना चाहें तो साफ-सुथरी सीमेंटेड सड़कें आपकी यात्रा को आरामदायक बना देती हैं। पिछले कुछ सालों में क्षेत्र की सड़कें काफी बेहतर हुई हैं।
भाजपा सांसद मेनका गांधी के लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर में विकास के मुद्दे पर लोगों की राय मिलीजुली हुई है। यहां कुछ लोग विकास से संतुष्ट तो कुछ असंतुष्ट दिखाई पड़े। केंद्र-राज्य की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है, लेकिन क्षेत्र की एकमात्र चीनी मिल के चालू न होने से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी भी है।
सुल्तानपुर जिले के दोमुहां चौराहा इलाके में रहने वाले संतोष कुमार पांडेय केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं। संतोष कहते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।
बनकेपुर गांव के प्रधान मंजूर खान कहते हैं कि उनके गांव की 6000 की आबादी में केवल 43 लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल पाया है। दूसरे गांव के प्रधान उस्मान खान बताते हैं कि राशन योजनाओं का सबको लाभ मिल रहा है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों के अलावा और कोई विशेष कार्य नहीं हुआ है।
कांग्रेस को खोई जमीन वापस पाने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
क्षेत्र का दोमुहां चौराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय सुबह के 10 बजे भी बंद मिला। स्थानीय लोग कहते हैं कि कांग्रेस को अपनी सियासी जमीन वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह भी इसी क्षेत्र से हैं, लेकिन यहां आम आदमी पार्टी की मौजूदगी न के बराबर दिखती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved